scriptDiwali 2021, Diwali Festival, ,Roop Chaturdashi, Udaipur | दीपावली पर्व : रूप चौदस पर निखरा रूप, उदयपुर के बाजारों में रही रौनक | Patrika News

दीपावली पर्व : रूप चौदस पर निखरा रूप, उदयपुर के बाजारों में रही रौनक

locationउदयपुरPublished: Nov 03, 2021 11:14:09 pm

Submitted by:

madhulika singh

- दीपों और मांडणे से सजे घर-आंगन

roop_chaudas_1.jpg
उदयपुर. पंच दिवसीय दीप पर्व के तहत बुधवार को रूप चौदस मनाई गई। चौदस का दिन सजने-संवारने में गुजरा। एक ओर जहां महिलाओं ने साज-शृंगार कर दिवाली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। वहीं, बाजार में भी खरीदारी के जबरदस्त उत्साह के कारण रौनक रही। लोग सुबह से ही मिठाइयां, पटाखे, घर के अन्य सामान खरीदने के लिए निकल पड़े। सुबह से रात तक ब्यूटी पार्लर्स में भी भीड़ रही। गोधूलि वेला में एक-एक कर हर घर में दीप जगमगा उठे और धीरे-धीरे पूरा शहर रोशन हो उठा। शाम को लोगों ने पूजा-अर्चना की । गुरूवार को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.