Diwali 2023 : मां लक्ष्मी ने दिया सुख-समृदि्ध का आशीर्वाद, जमीन से लेकर आसमां तक फैला उजास
उदयपुरPublished: Nov 13, 2023 12:31:19 pm
श्रद्धा, उमंग व उल्लास से मनाया गया दीपावली पर्व, घरों, प्रतिष्ठानों से लेकर मंदिरों में हुआ लक्ष्मी-कुबेर पूजन, जमकर हुई आतिशबाजी
शहर में दीपावली का त्योहार रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरा शहर रोशनी से नहा उठा जिससे अमावस्या की रात जमीन से लेकर आसमान तक उजास फैला रहा। शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी पूजन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाइयां दीं और बच्चों ने पटाखे चलाकर त्योहार का आनंद उठाया।