scriptपहली बार ‘गुफा से निकल लक्ष्मी दर्शन को पहुंचेंगे श्रद्धालु, बापू बाजार सजेगा एलइडी लाइट्स से | Diwali udaipur | Patrika News

पहली बार ‘गुफा से निकल लक्ष्मी दर्शन को पहुंचेंगे श्रद्धालु, बापू बाजार सजेगा एलइडी लाइट्स से

locationउदयपुरPublished: Oct 15, 2019 08:33:57 pm

पहली बार ‘गुफा से निकल लक्ष्मी दर्शन को पहुंचेंगे श्रद्धालु, बापू बाजार सजेगा एलइडी लाइट्स से
लेकसिटी में दीपमालिका पर्व की तैयांरियां जोरों पर
– चहुंओर छाएगी खुशहाली, जगमगाहट
– हर बाजार रहेगा सीसीटीवी की नजरों में
 

पहली बार 'गुफा से निकल लक्ष्मी दर्शन को पहुंचेंगे श्रद्धालु, बापू बाजार सजेगा एलइडी लाइट्स से

पहली बार ‘गुफा से निकल लक्ष्मी दर्शन को पहुंचेंगे श्रद्धालु, बापू बाजार सजेगा एलइडी लाइट्स से

प्रमोद सोनी / उदयपुर. दीपावली निकट आने के साथ ही बाजार अभी से सजने लगे हैं। लोगों ने पर्व की खरीदारी भी शुरू कर दी है। पहली बार बापू बाजार एलइडी लाइट्स की दुधिया रोशनी में नहाएगा। इससे पहले अब तक फर्रिया व अन्य लाइट्स लगाई जाती रही है। इस बार फर्रिया तो नहीं लगेगी, लेकिन चमकाने के लिए अन्य उपकरणों का भी उपयोग किया जाएगा। खास बात ये है कि इस बार महालक्ष्मी मंदिर तक गुफा के आकार में विद्युत सजा की जाएगी, जिससे दर्शनार्थियों को गुफा से गुजरने का आभास होगा।बाजार में दीपोत्सव की रौनक दिखने लगी है। सभी लोग पर्व की तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। वहीं शहर के विभिन्न व्यवसायी और व्यापारिक संगठन भी बाजारों को सजाने के लिए बैठकें कर रहे हैं। बाजार में लोग जोर-शोर से खरीदारी में जुटे हैं। वही सोने-चांदी के शो रूम पर आकर्षक सजावट की गई है।यह बाजार सजेंगेबापू बाजार, भट्टियानी चौहट्टा, सिंधी बाजार, बड़ाबाजार, सूरजपोल अंदर, देहलीगेट से धानमंडी, शहर के उपनगरीय क्षेत्रों में भी रोशनी व सजावट की होगी। बापूबाजार व भटियानी चौहट्टा की रोशनी व सजावट देखते ही बनती है। यहां की रोशनी देखने पूरा शहर उमड़ता है।इधर, सूरजपोल से नेहरू बाजार, बापू बाजार व्यापार मंडल के सचिव विजय किंगरानी ने बताया कि इस बार व्यापार मंडल की ओर से रंग- बिरंगी फर्रियों के स्थान पर एलईडी लाइट की फर्रिया लगेगी जो विशेष होगी। बाजार में आठ स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। साथ ही बिजली की खपत कम हो इस ओर भी ध्यान दिया जाएगा। सजावट देखने आने वालों और वाहनचालकों को परेशानी नहीं हो इसके लिए बाजार में बीच में बल्लियां नहीं लगाई जाएगी। रोशनी देखने आने वाले शहरवासियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता रहेगी। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। वहीं बापू बजार मध्य गोल चौराहा के अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली पर्व पर शहर की जनता रोशनी देखने आती है। इसके लिए बाजार में साधारण फर्रिया व लाइट लगाकर सजावट करेगें।————————————-महालक्ष्मी के दर्शन से पहले गुफा से गुजरने का आभासभट्टियानी चौहट्टा दीपोत्सव की ओर से दीपावली पर्व पर महालक्ष्मी मार्ग पर इस बार विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी। समिति के अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश व्यास ने बताया कि लाइटों के बीच में रंग- बिरंगे कपड़ों से सजावट की जाएगी ताकि दर्शनार्थियों के लिए दिन में छाया रहे। वही इस बार आशापाल मंदिर से महालक्ष्मी मंदिर तक गुफा के आकार में विद्युत सजा की जाएगी, जिससे दर्शनार्थियों को गुफा से गुजरने का आभास होगा।कीर्ति प्रकाश ने बताया कि धन तेरस के कार्यकर्ता सभी को पीले अक्षत वित्रण कर लोगों को दीपावली पर दर्शन के लिए आमंत्रित किया करेंगे। रूप चौदस को आशापाल मन्दिर पर सुंदरकांड पाठ किया होगा। वही दीपावली के दिन भजन संध्या का आयोजन होगा। वही खेखरे पर लक्ष्मीजी के अन्नकूट के साथ ही प्राचीन निमडिय़ा गणेशजी पर भी 56 भोग धराया जायेगा। उन्होने बताया कि दीपोत्सव में पूरे क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरों से पैनी नजर रहेगी। बुजुर्ग महिला व पुरुष के लिए अलग से दर्शन की सुविधा रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो