scriptशादी में डीजे व पहरावणी बंद! | DJ and Pahrawani stoped in marriage | Patrika News

शादी में डीजे व पहरावणी बंद!

locationउदयपुरPublished: Jan 15, 2022 08:52:33 pm

Submitted by:

surendra rao

मीणा समाज सुधार संस्थान की बैठक में लिया निर्णय

DJ and Pahrawani stoped in marriage

शादी में डीजे व पहरावणी बंद!

बनोड़ा. (उदयपुर). सोनारमाता मंडल मीणा समाज सुधार संस्थान की बैठक बनोड़ा पंचायत के पायातालाब गांव के डबाचा फ लां स्कूल परिसर में आयोजित हुई। अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नाथू बावजी व सोनारमाता मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र डामोर ने की। बैठक में सर्वसम्मति से विवाह समारोह के दौरान डीजे नहीं बजाने तथा विवाह में पहरावणी नहीं करने एवं मृत्यू भोज में कपड़े बंद करने का निर्णय लिया गया। समाज द्वारा पारित नियमों का सख्ती से पालना करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य अतिथि अमरा पिता रूपा, पूर्वक खाना पिता नाथू विशिष्ट अतिथि देवा पिता पूजा, होना पिता गंगा फ लां अडूआ मंगरी के विशिष्ट अतिथि नंगा, उदयलाल, वाला , कालूलाल, रोड़ा, कान्हा, अमरालाल समेत कई प्रमुखगण उपस्थित थे।
………………………..
मीनाकारी प्रशिक्षण का हुआ समापन
मावली. कस्बे के मावली गांव में शुक्रवार को आईसीआईसीआई आरसेटी द्वारा आयोजित मीनाकारी कार्य का नि:शुल्क प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण समन्वयक हमीर सानिया ने बताया कि 41 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें 30 सफल प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे मीनाकारी कार्य ज्ञान के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता एवं उद्यमशीलता के गुणों के विकास पर विशेष सत्र हुए। इस अवसर पर सभी 30 सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व टूलकीट वितरण पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्ड़ावत, उपसरपंच भूपेंद्र गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य नटवर गुर्जर द्वारा किए गए।
…………………
शिविर में ११६ यूनिट रक्तदान
कानोड़. भीण्डर के याराना ग्रुप द्वारा मकर संक्राति के मौके पर नगर के राजकीय गुलाब सिंह शक्तावत सामुदायिक चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 116 यूनिट रक्तदान हुआ। ग्रुप के पदाधिकारी ने रक्तदाताओं का उपरणा व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में पार्षद कल्पना व्यास ने चौथी बार रक्तदान के साथ ही अन्य महिलाओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत, रणधीरसिंह भीण्डर, पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, प्रधान हरिसिंह सोनिगरा, पूर्व पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शक्तावत, सहित पदाधिकारियों ने शिविर सहयोगी बने सभी कार्यकर्ताओं व नगरवासियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो