scriptvideo : टीबी किसी को भी हो सकती है, लेकिन घबराए नहीं, ईलाज है ! यह खबर पढ़िए | Do not panic if you have TB: read this | Patrika News

video : टीबी किसी को भी हो सकती है, लेकिन घबराए नहीं, ईलाज है ! यह खबर पढ़िए

locationउदयपुरPublished: Mar 25, 2019 12:27:50 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

समय पर उपचार मिले तो इलाज आसान
स्लग….विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

.विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

.विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

भुवनेश पण्ड्या/उदयपुर . जिला क्षय निवारण केन्द्र, पेसिफि क मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भीलों का बेदला एवं पेसिफि क इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज उमरडा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षय दिवस पर संगोष्ठी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम हुए। मुख्य वक्ता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी ने दो सप्ताह से अधिक खांसी वाले रोगियों को स्वास्थ्य केन्द्र पर बलगम की जांच करवाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि टीबी का समय पर उपचार हो तो यह बीमारी आसानी से दूर हो जाएगी। उन्होंने डॉट्स उपचार तथा पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से आरएनटीसीपी कार्यक्रम, टीबी नोटिफिकेशन, टीबी, डीआर टीबी व सीबीनाट जांच के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निक्षय पोषण योजना से हर टीबी मरीज को उपचार के दौरान 500 रुपए प्रतिमाह देने एवं टीबी मरीजों को नोटिफिकेशन करने पर प्राइवेट चिकित्सकों को 500 रुपए देने की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व स्टाफ को टीबी हारेगा- देश जीतेगा का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एपी गुप्ता, डॉ. सुनील कुमार मौजूद थे। दूसरे चरण की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. चन्दा माथुर एवं मेडिकल सुप्रीडेन्डेड डॉ. माथुर ने की।
विशेष बालकों को दिया जागरूकता संदेश
जिला क्षय निवारण केंद्र व नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लियों का गुड़ा स्थित भगवान महावीर निराश्रित बाल गृह में विश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। शुरुआत में बीके गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 250 विशेष श्रेणी के बालक -बालिकाओं को क्षय रोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मुख्य अतिथि जिला क्षय अधिकारी डॉ दिनेश कोठारी थे। अध्यक्ष डॉ प्रीति जैन, स्वच्छ के समन्वयक नरेश पानेरी व डीटीसी उदयपुर के पीपीएम समन्वयक डॉ महिपाल सिंह ने भी जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो