scriptपीपीई किट के चश्मे फेंके नहीं, इनका फिर से हो सकेगा इस्तेमाल | Do not throw glasses of PPE kit, they can be used again | Patrika News
उदयपुर

पीपीई किट के चश्मे फेंके नहीं, इनका फिर से हो सकेगा इस्तेमाल

– केन्द्र सरकार ने जारी की एडवाजरी

उदयपुरJun 04, 2020 / 06:53 am

bhuvanesh pandya

पीपीई किट के चश्मे फेंके नहीं, इनका फिर से हो सकेगा इस्तेमाल

पीपीई किट के चश्मे फेंके नहीं, इनका फिर से हो सकेगा इस्तेमाल

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. पीपीइ किट में आंखों की सुरक्षा के लिए आने वाले चश्मों को अब फेंकना नहीं है। इसे डिस इन्फेक्ट कर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे लेकर केन्द्र सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है। पीपीई किट व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के साथ आने वाले चश्मों को किटाणुशोधन कर फिर से उपयोग किया जा सकता है।
—–
एेसे हो सकेगा फिर से उपयोग
– पीपीई किट के साथ जुड़े हुए चश्मों को पहले अलग करना होगा।

– इसके बाद चश्मों का किटाणुशोधन करना होगा।
– इसके फिर से इस्तेमाल से पहले यह तय करना होगा कि यह किट जिसने पहना है वह इसे इस्तेमाल कर सकेगा।
– पहनने से पहले लगातार संक्रमण रहित करना होगा।
– गाइडलाइन के अनुरूप ही चश्मों को साफ किया जाए।

– दस्ताने पहनकर साबुन, डिटर्जेंट और पानी से चश्मे
साफ किए जाए। इसके बाद ताजा तैयार किए गए एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइट में इसे दस मिनट तक रहने दें। इसके बाद इसे अच्छे तरीके से साफकर उपयोग किया जाए।
– साफ करने के लिए टीशू पेपर का इस्तेमाल किया जाए।
– एक साफ कागज के बैग में इसे उपयोग से पहले रखा जाए।

– चश्मे संक्रमण रहित करने के साथ ही अधिकतम पांच बार इस्तेमाल हो सकेगा। हालांकि इसमें ये देखना होगा कि चश्मों की दृश्यता ठीक हो।

Home / Udaipur / पीपीई किट के चश्मे फेंके नहीं, इनका फिर से हो सकेगा इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो