उदयपुर

video : उदयपुर में नर्सिंगकर्मियों ने इस बात को लेकर क‍िया प्रदर्शन और मांगें नहीं मानने पर दे डाली चेतावनी..

– राजस्थान नर्सिंग ार्ती

उदयपुरJan 12, 2019 / 01:44 pm

Bhuvnesh

करो हमारी समस्याओं का समाधान

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. विभ‍िन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को आवाज उठाई गई। नर्सेज ार्ती 2018 को पूर्ण करवाने के लिए स पूर्ण प्रदेश के जिला मु यालयों पर मानव शृं खला बना रैली निकाल विरोध दर्ज करवाया गया। इसके बाद जिला कलक्टर को मु यमंत्री, उप मु यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन दिए गए। उदयपुर यूटीबी अध्यक्ष सु ााष ााटी ने बताया कि ल बे अन्तराल संविदा यूटीबी, 108 ए बुलेंस, आरएमआरएस व अन्य कर्मचारियों को नियमित करने के लिए मई 2018 में नर्सेज ार्ती का विज्ञापन जारी हुआ था, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। यदि राज्य सरकार ने जल्द ही मांंग पूरी नहीं की तो नर्सेज प्रदेश स्तरीय आन्दोलन करेंगे। इसे लेकर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सोलंकी के साथ साथ राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त आमेटा, जिलाध्यक्ष रमेशचन्द्र मीणा, संरक्षक रघुनाथ सिंह देवड़ा, प्रदेश सचिव कालूराम ताबियार, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष परमार सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद थे।

यूटीबी कार्यकारी अध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि पिछले 8 माह से नर्स ग्रेड द्वितीय की भर्ती निकली हुई जो कि विभाग एवं सरकार के ढीले रवैये के कारण अभी तक सफल अ यथियों का वेरिफि केशन भी नही हो पाया जिससे अल्प वेतन में काम करने वाले संविदा, यूटीबीए108 के साथ.साथ 82 हजार फार्म भरने वाले बेरोजगार नर्सेज को भी नियमित रोजगार को लेकर खतरा मंडराता नजर आ रहा है, समय रहते सरकार ने नर्स ग्रेड द्वितीय-2018 को पूर्ण नही किया तो सभी यूटीबी नर्सेज के साथ-साथ बेरोजगार नर्सेज भी आंदोलन की राह पर जाएंगे। इसमें समस्त जि मेदारी राज्य सरकार की होगी।
—–
यहां दिया प्र ाारी मंत्री को ज्ञापन
राजस्थान नर्सेज यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय अध्यक्ष खुशराज सिंह चौहान के नेतृत्व में उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल से सर्किट हाउस में आर एन टी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सेज के विगत 4 माह से बकाया वेतन एव सातवे वेतनमान के एरियर की कि श्तों ओर प्रोबेशन अवधि पूर्ण होने के बाद भी कुछ नर्सेज को नया वेतमान नही मिलने आदि समस्यायों से अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री जी ने तुरंत चिकित्सा विभाग के अधिकारियो को समस्यों के निराकरण करने के आदेश दिए। प्रतिनधि मंडल में हंसराज मीणा, अमित सैनी, गुलाम नबी, हेमराज, धनराज, करण सिंह, दिनेश, प्रेम भगोरा मौजूद थे।

Home / Udaipur / video : उदयपुर में नर्सिंगकर्मियों ने इस बात को लेकर क‍िया प्रदर्शन और मांगें नहीं मानने पर दे डाली चेतावनी..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.