script

डॉक्टरों ने साइकिल रैली निकाली और कहा कि वोट दो सभी

locationउदयपुरPublished: Apr 27, 2019 12:51:55 pm

– देश के निर्माण में वोटिंग को बताया सबसे जरूरी

- देश के निर्माण में वोटिंग को बताया सबसे जरूरी

– देश के निर्माण में वोटिंग को बताया सबसे जरूरी

भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. यहां आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मतदान जन जागरूकता रैली निकाल लोगों से वोटिंग की अपील की। चिकित्सकों ने फतहसागर की पाल पर रैली निकाल हर मतदाता से आह्वान किया कि वे वोट डालने जरूर जाएं। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सीपी मुद्गल ने बताया कि जो महत्व जीवन केके लिए आक्सीजन का है, वहीं महत्व लोकतंत्र के लिए मतदान का है। रैली को आरएनटी प्राचार्य डॉ डीपी सिंह ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला परिषद के सीइआ और स्वीप प्रभारी कमर चौधरी भी वहां मौजूद थे। एमबी अधीक्षक डॉ लाखन पोसवाल, आरएमसीटीए सचिव डॉ योगेन्द्र सिंघल, भारतीय युवा अधिकार संघठन के डॉ मुद्गल, डॉ दीपक शर्मा, डॉ जैनेन्द्र शर्मा, डॉ रमीतसिंह पाला और स्टूडेंट वेलफेयर काउंसिल के सभी सदस्य मौजूद थे। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सीपी मुद्गल ने बताया कि रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई फिर से एमबी परिसर पहुंची। रैली को लेकर सभी चिकित्सकों ने अपनी-अपनी राय रखी। राय में सामने आया कि एकव्यक्ति के लिए वोटिंग कितनी जरूरी होती है। वोट नहीं करने की स्थिति में कई बार ऐसे लोग सत्ता में आ जाते है जिन्हें जनता पसंद नहीं करती, यदि अच्छा और साफ सुथरे समाज का निर्माण करना है तो पहल हर घर से करनी होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो