scriptडोडा-चूरा किया नष्ट | Doda-sawdust destroyed | Patrika News

डोडा-चूरा किया नष्ट

locationउदयपुरPublished: Aug 22, 2019 01:55:41 am

Submitted by:

surendra rao

(Narcotics Department action)लूणदा क्षेत्र में नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई

doda-sawdust-destroyed

डोडा-चूरा किया नष्ट

उदयपुर. लूणदा. धाकड़ों की श्मशाम भूमि
(Crematorium)पर नारकोटिक्स(narcotics) विभाग की टीम ने कार्रवाई कर अफीम काश्तकारों (farmers)का डोडा-चूरा नष्ट किया। अधिकारियों (officers)ने बताया कि ८ गांवों (in 8 villages)के १७० काश्तकारों क ा चूरा नष्ट किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने डोडे-चूरे का तोला(weight)। इसके बाद बोरों में बाहर निकाल कर चेक (chek)किया। कचरे व मिलावट (Adulteration)की आशंका
(Apprehension)से उसे थ्रेसर की सहायता से पिसाई कर नष्ट किया गया। साथ ही विभाग की और से पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई।
ट्रैक्टरों व टैम्पों में लेकर पहुंचे काश्तकार
इस दौरान काश्तकार ट्रैक्टरों में डोडा चूरा भर कर नष्ट करवानेपहुंचे। प्रात: १० बजे से नष्ट करने का कार्य शुरू हुआ, जो शाम तक जारी रहा एवं अधिकारी व ग्रामीण भी मौके पर डटे रहे।
इन गांवों का किया नष्ट
अमरपुरा जागीर के ३७, संग्रामपुरा के ३७, केसरपुरा अ-३०, केसरपुरा ब-२२, गढ़पुरा ८, गोपा की भागल ११, नाहरपुरा १३, लूणदा १२ अफीम काश्तकारों का डोडा चूरा नष्ट किया।
शंका होने पर किया चैक
अधिकारियों ने डोडा-चूरा नष्ट करने के लिए पूरी तरह से सावधानी बरती एवं सभी काश्तकरों की एक-एक बोरियों को चेक किया गया। एक काश्तकार के डोडे-चूरे पर शंका हुई तो उसे अलग निकाल कर उसमें पानी मिलाकर चेक किया गया। इसके बाद सही होने पर उसे नष्ट किया गया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान लाखन सिंह मीणा डिप्टी वल्लभनगर, उपखण्ड अधिकारी वल्लभनगर गोपाल परिहार, भरत मीणा आबाकारी निरीक्षक सलूम्बर, संदीप मीणा निरीक्षक नारकोटिक्स विभाग नीमच, कल्पना अस्थाना अधीक्षक नारकोटिक्स नीमच, पटवारी जितेन्द्र शर्मा, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, किसान नेता सूरजमल मेनारिया, कानोड़ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल मय जाब्ता सहित मौके पर उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो