scriptगांव में गहराया पेयजल संकट, हैण्डपम्प खराब, टैंकर सप्लाई भी हो गई बंद | Drinking water crisis | Patrika News

गांव में गहराया पेयजल संकट, हैण्डपम्प खराब, टैंकर सप्लाई भी हो गई बंद

locationउदयपुरPublished: Jun 30, 2019 09:23:43 pm

Submitted by:

surendra rao

निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढिकिया के बोडपला में पेयजल संकट drinking water crisis से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां लगभग 80 घरों की बस्ती है। पेयजल का स्रोत एकमात्र हैण्डपम्प handpump भी बन्द पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले टैंकर से जल सप्लाई की जा रही थी लेकिन लगभग 15 दिनों से टैंकर भी नहीं आ रहा है। कुंओं का जल स्तर घट गया है।

drinking-water-crisis

पेयजल संकट गहराया

उदयपुर. कूण. निकटवर्ती ग्राम पंचायत ढिकिया के बोडपला में पेयजल संकट से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां लगभग 80 घरों की बस्ती है। पेयजल का स्रोत एकमात्र हैण्डपम्प भी बन्द पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले टैंकर से जल सप्लाई की जा रही थी लेकिन लगभग 15 दिनों से टैंकर भी नहीं आ रहा है। कुंओं का जल स्तर घट गया है। कुछ कुएं सूखे भी पड़े हैं। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है। इसी तरह निकटवर्ती ग्राम पंचायत बलीचा के छापरिया में भी पेयजल समस्या है। गांव के आंगनबाड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मालफला, खेजड़ा मगरी आदि में हैण्डपम्प खराब है। 25 घरों की बस्ती मात्र एक निजी ट्यूबवेल के पर निर्भर है। पशुओं के लिए भी पानी की व्यवस्था यही से हो रही है। कुंओं का जल स्तर गहराने के साथ सूख भी गए है। टैंकर से पानी की सप्लाई भी 10 दिन पूर्व हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो