इस शहर में जनता को पिला रहे गंदा पानी
यहां अफसर पिला रहे गंदा पानी, पिछोला में गिर रहा सीवरेज
उदयपुर
Published: January 27, 2022 09:36:32 pm
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
पिछोला झील का पानी लगभग पूरा शहर पी रहा लेकिन बावजूद इसमें सीवर का गंदा पानी गिर रहा है। गणगौर घाट पर पिछले तीन दिन से सीवर का पानी झील में गिरने पर लोगों ने वहां फोटो खींचकर वायरल भी किए लेकिन फिर भी निगम ने सुध नहीं ली। ऐसे हालत रहे तो यहां पर हर कोई झीलों का पानी पिना छोड़ देगा।
क्षेत्रवासियों का कहना है तीन दिन से गिर रहे इस पानी को रोकने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को बताया लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। अभी 15 दिन पहले भी इसी तरह से ओवरफ्लो होकर पानी झील में गिर रहा था। गणगौर पर सीधे झील में गिर रहे इस पानी को अभी वहां प्रतिदिन घूमने आने वाले पर्यटक व क्षेत्रवासी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर वायरल तक कर रहे है। लोगों ने इस फोटो को इतना वायरल कर दिया निगम की नींद उड़ गई लेकिन अब तक वहां किसी ने सुध नहीं ली।
गौरतलब है कि अम्बामाता रोड पर नई पुलिया के निकट भी इसी तरह से चल रहे ओवरफ्लो पर निगम की टीम अभी तक जूझ रही है। इस ओवरफ्लो के कारण आसपास के क्षेत्रवासियों का रहना दूभर हो गया है, उनके नलकूप तक खराब हो चुके है। लाखों खर्च करने के बावजूद निगम अब तक झीलों में गिर रहे सीवर के गंदे पानी को नहीं रोक पाया।
----
कई जगह गिर रहा सीवर का पानी
झीलों की साफ सफाई में डिविडंग मशीन व मजदूरों निगम प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन इसके बावजूद अब तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकल पाया। वहीं नई सीवर लाइन में अभी मेनलाइन से नहीं जुडऩे कारण उसमें भी काफी दिक्कत आ रही है। अभी भी झीलों में कई जगह से सीवर का गंदा पानी गिर रहा है।

इस शहर में जनता को पिला रहे गंदा पानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
