उदयपुर

इनकी हद देखिए: 20 दिन से लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल, विभागीय ओहदेदारों के जूं तक नहीं रेंग रही

वल्लभनगर तहसील के संविदा कार्मिकों को नहीं मिला मानदेय

उदयपुरFeb 22, 2019 / 12:18 am

Sushil Kumar Singh

इनकी हद देखिए: 20 दिन से लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल, विभागीय ओहदेदारों के जूं तक नहीं रेंग रही

उदयपुर/ अदवास. पंचायत क्षेत्र के गुड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय के समीप संचालित जनस्वास्थ्य एवं अभियंात्रिकी विभाग की पेयजल टंकी से जलापूर्ति कार्य बाधित है। बीते 20 दिनों से गहरा रही समस्या के बीच ग्रामीण पेयजल को लेकर तरस रहे हैं। करीब २ सौ से अधिक उपभोक्ताओं की बाधित जलापूर्ति का मामला अब लोगों के आक्रोश के तौर पर सामने आ रहा है। लोगों को दिनचर्या में आवश्यक पानी के लिए हैण्डपंप, कुएं और अन्य माध्यमों पर आश्रित होना पड़ रहा है।
विभाग के उपभोक्ता एवं क्षेत्र निवासी देवीसिंह सिसोदिया ने बताया कि बंद जलापूर्ति की सूचना विभाग एवं उनके संवेदकों को सूचित किया जा चुका है। बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। गौरतलब है कि मेवल क्षेत्र के 23 गांव में बनी पेयजल टंकियों की सप्लाई जयसमंद झील के पंप हाउस से स्वजल धारा योजना के तहत होती है। करीब ४० किलोमीटर लंबी लाइन में लोगों ने चोरी छिपे कनेक्शन किए हुए हैं। कुछ लोग खेती के पानी में भी इस पानी का उपयोग करते हैं। गांव तक पहुंचने वाले पेयजल में की जा रही सेंध के चलते संबंधित पानी टंकी तक नहीं पहुंच रहा है। गहराती समस्या को लेकर लोगों ने गुरुवार को प्रदर्शन भी किया।
मानदेय को तरसे, रोकेंगे जलापूर्ति

खरसाण. वल्लभनगर तहसील मुख्यालय पर जन स्वास्थ्य एवं अभियंात्रिकी विभाग के अधीन सेवारत १६ संविदा कार्मिकों को ४ माह से मानदेय नहीं मिलने का मामला सामने आया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे संविदा कार्मिकों ने आगामी एक मार्च से पेयजल आपूर्ति बाधित करने की चेतावनी दी है। वर्तमान में यह कार्मिक क्षेत्र में जलापूर्ति कार्य में सक्रिय हैं और व्यवस्था अनुसार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति करते हैं।
खरसाण में ठेकेदार कर्मचारी पंकज मेनारिया ने बताया कि वल्लभनगर तहसील क्षेत्र में नल सप्लाई से जुड़े खरसाण में एक ,वाना मे एक, मेनार मे दो, रूंडेडा मे दो , नवानिया मे दो ,मोडी मे दो ,वल्लभनगर मे दो , माल कि ठूस मे दो ,नांदवेल मे दो कार्मिकों की नियुक्ति ठेका स्तर पर हुई है। कम मानदेय वाले इन कार्मिकों को विभागीय ठेकेदार की ओर से मासिक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। समस्या से परिवार का पालन पोषण भारी होता जा रहा है।
जल्द दिलाएंगे मानदेय
ठेकेदार स्तर पर कार्मिकों के मानदेय से जुड़ा बिल प्राप्त हो चुका है। जल्दी ही मानदेय राशि जारी की जाएगी।
सुबोध शर्मा, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग भींडर

Home / Udaipur / इनकी हद देखिए: 20 दिन से लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल, विभागीय ओहदेदारों के जूं तक नहीं रेंग रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.