उदयपुरPublished: May 26, 2023 12:45:29 pm
Rudresh Sharma
Congress becomes king maker : नगर पालिका में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भाजपा पार्षद दुर्गा मीणा ने कांग्रेस का दामन थाम पालिका में चेयरमैन की कुर्सी संभाली। पालिका में पांच वर्ष के चेयरमैन के कार्यकाल में तीसरा अध्यक्ष अब तक बन गई। इसमें पहली चंदा , दूसरी गुड्डी अध्यक्ष रही। भाजपा पार्षद दुर्गा मीणा कांग्रेस की सदस्यता लेकर पालिका अध्यक्ष बनी है ।