script

अस्त होने से 19 मिनट पहले ही ओझल हो गया सूरज

locationउदयपुरPublished: May 30, 2020 01:56:43 am

हवाओं से शाम को आसमान में छाई रही धूल

अस्त होने से 19 मिनट पहले ही ओझल हो गया सूरज

अस्त होने से 19 मिनट पहले ही ओझल हो गया सूरज

उदयपुर . बीते दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के साथ ही शुक्रवार को फिर मौसम बदल गया। हवाओं के कारण शाम को आसमान में धूल छाई रही। ऐसे में अस्त होने से काफी पहले ही सूर्य ओझल हो गया।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आगामी 4-5 दिनों में मौसम बदलने, कहीं हवा, बारिश आदि होने की चेतावनी दी गई थी। ऐसे में उदयपुर में भी शुक्रवार को मौसम बदला नजर आया। शाम को आसमान में धूल छाई रही। इन दिनों सूर्यास्त 7 बजकर 19 मिनट पर हो रहा है, लेकिन संध्या समय में धूल छाई रहने से सूर्य 7 बजे से पहले ही ओझल होने लगा। ऐसे में हर रोज पश्चिम में दिखने वाली सूर्यास्त की लालिमा भी नहीं दिखी।
इधर, तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री था।

ट्रेंडिंग वीडियो