scriptखनन पट्टा आवंटन में प्रदेश के 36 खनिज प्लाट की ई-नीलामी | E-auction of 36 mineral plots, udaipur | Patrika News

खनन पट्टा आवंटन में प्रदेश के 36 खनिज प्लाट की ई-नीलामी

locationउदयपुरPublished: Jan 24, 2020 02:05:58 pm

Submitted by:

madhulika singh

खनन पट्टा आवंटन में प्रदेश के विभिन्न खनि अभियंता क्षेत्र में 36 खनिज प्लाट की ई-नीलामी हुई

No action was taken on mafia of sand mining in Singrauli

No action was taken on mafia of sand mining in Singrauli

उदयपुर. खान विभाग की ओर से खनन पट्टा आवंटन में प्रदेश के विभिन्न खनि अभियंता क्षेत्र में 36 खनिज प्लाट की ई-नीलामी हुई। इसमें कुल 232 बिडर्स ने हिस्सा लिया। विभाग को इस ई-नीलामी में आवेदन शुल्क से 17 लाख 40 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ। खान निदेशक गौरव गोयल ने बताया कि खनन पट्टा आवंटन में सहायक खनि अभियंता निम्बाहेड़ा के 6 प्लॉट वास्ते मैसेनरी स्टोन, सहायक खनि अभियंता सावर के 6 प्लॉट वास्ते ग्रेनाइट, सहायक खनि अभियंता बालेसर के 3 प्लॉट वास्ते मैसेनरी स्टोन, खनि अभियंता बाड़मेर के 4 प्लॉट वास्ते मैसेनरी स्टोन, खनि अभियंता सोजत सिटी के 7 प्लॉट वास्ते ग्रेनाइट, खनि अभियंता सिरोही के 7 प्लॉट वास्ते ग्रेनाइट तथा खनि अभियंता भीलवाड़ा के 3 प्लॉट वास्ते ग्रेनाइट के खनिज प्लाट की ई-नीलामी हुई। ई-नीलामी की कुल शुरुआती राशि 1 करोड़ 42 लाख 44 हजार 600 रुपए के विरुद्ध बिड की अंतिम कुल राशि 35 करोड़ 21 लाख 51 हजार 700 रुपए रही। जिसकी 40 प्रतिशत प्रीमियम राशि 14 करोड़ 08 लाख 60 हजार 680 रुपए विभाग में 15 दिन में जमा होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो