उदयपुर

दो साल से गायब ईद के बाजार की रौनक, कोरोना के कारण घर पर ही मनाएंगे पर्व

शहर में लॉकडाउन व कफ्र्यू के कारण नहीं हुई ईद की खरीद

उदयपुरMay 12, 2021 / 05:08 pm

madhulika singh

उदयपुर. फिर से ईद आ चुकी है। लेकिन, इस बार भी पिछले साल की तरह बाजार बंद होने से ना तो वो रौनक है और ना ही खरीदारी को लेकर उत्साह। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते इस बार भी ईद का बाजार गुलजार नहीं हो पाया है। ऐसे में महामारी के इस दौर में मुस्लिम व बोहरा समाज इस बार भी ये पर्व सादगी से घरों में मनाएंगे।
फीकी हुई सिवइयों की मिठास
कोरोना ने कई लोगों को आर्थिक रूप से बेरोजगार कर दिया है तो कइयों ने अपनों को खोया है। ऐसे में इस साल भी ईद का उत्साह कहीं नजर नहीं आ रहा। शहर के कुछ मुस्लिम मोहल्लों में सिवइयां बनाई जाती थी और लोग इनकी खूब खरीद करते थे। लेकिन, पूरे रमजान माह में सिवइयों की मिठास फीकी रही। लोगों ने कपड़े व सामान खरीदने व खाने से ज्यादा रोजे, नमाज व इबादत कर दुआएं मांगी। ईद से पहले सूखा मेवा व खजूर, जिसकी मांग हमेशा रमजान में खूब रहती है, उसकी मांग इस बार भी कम रही।

ना साजो-शृंगार, ना सजीं टोपियां

ईद नजदीक आते ही शहर के प्रमुख मालदास स्ट्रीट, हाथीपोल आदि में चहल-पहल शुरू हो जाती है। महिलाएं जहां साजो-शृंगार का सामान खरीदते नजर आती हैं, वहीं ईद के मौके पर पहने जाने वाली खास टोपियां भी दुकानों पर सज जाती हैं। लेकिन, लॉकडाउन के कारण ये बाजार ही बंद हैं। वहीं, झब्बा-पायजामा सिलवाने के लिए जो ऑडर्स दुकानदारों को मिलते थे, वे भी अब नहीं मिल रहे। लोग कोरोना के दौर में खरीदारी करने से बच रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार ईद का बाजार पूरी तरह से ठप है।

Home / Udaipur / दो साल से गायब ईद के बाजार की रौनक, कोरोना के कारण घर पर ही मनाएंगे पर्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.