script

आठ रोडवेज के कार्मिक हुए संक्रमित, कुल 45

locationउदयपुरPublished: Aug 06, 2020 02:35:52 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– आंकड़ा बढ़कर 1481

आठ रोडवेज के कार्मिक हुए संक्रमित, कुल 45

आठ रोडवेज के कार्मिक हुए संक्रमित, कुल 45

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में बुधवार को आठ रोडवेज के कार्मिकों सेहित 45 लोग संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 1481 हो गया है। 29 में से 10 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट, 10 नए तथा १ प्रवासी संक्रिमित मिले हैं। शहर कोविड.19 प्रभारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि कोरोना वररिर्स 8 रोडवेजकर्मी में से 39 वर्षीय पुरुष राजा कॉलोनी मल्लातलाई से इनके घर में 10 को कांटेक्ट हैं जिनकी जांच बाकी है। 57 वर्षीय पुरुष सेक्टर 14 आई ब्लॉक से इनके 21 क्लोज कांटेक्ट हैं, इसकी जांच शेष है। 38 वर्षीय महिला रोडवेज कर्मी रोडवेज बस स्टैंड पर बुकिंग सेंटर पर कार्य करती है अंबामाता स्कीम निवासी हैं इनके क्लोज कांटेक्ट 8 लोग हैं सबकी जांच हो गई है । टेकरी चौराहे पर 35 वर्ष की महिला भी रोडवेज कर्मी है उनके कांटेक्ट 5 लोग हैं। नैला तालाब से 40 वर्षीय पुरुष जो रोडवेज कर्मी हैं, उनके क्लोज कांटेक्ट 5 लोग हैं। सेक्टर 3 से 35 वर्ष की पुरुष रोडवेज कर्मी हैं उनके क्लोज कांटेक्ट में 7 लोग हैं एक की जांच हुई हैं। छोटा भाई वाडा से 50 वर्षीय महिला वर्ड रोडवेज कर्मी है 5 लोग हैं एक की जांच हुई है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 39 वर्षीय पुरूष रोडवेज कर्मी है 4 सदस्य हैं जबकि जांच बाकी है। इसी तरह से नगर निगम के सफाईकर्मी 40 वर्ष की महिला जो कि सवीना सेक्टर 9 में रहती हैं कोरोना संक्रमित पाई गई है।
—-

एक अन्य कोरोना वारियर्स

४0 वर्षीय महिला हेल्थ वर्कर हैं जोकि ब्रम्हपुरी तितरडी में रहती हैं, इस हेल्थ वर्कर के साथ इनके क्लोज कांटेक्ट में 45 वर्षीय पुरुष 70 वर्षीय पुरुष, 65 वर्ष की महिला तथा 13 वर्षीय किशोर संक्रमित होने की वजह से पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आया है उनके कांटेक्ट में 11 लोग हैं जिनमें से 5 की जांच हो चुकी है।
—-
– टैगोर नगर सेक्टर 4 से 40 वर्ष की महिला तथा 71 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इस महिला के पति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से यह दोनों संक्रमित पाए गए हैं। कांजी का हटा से 50 वर्षीय पुरुष जो बर्तन की दुकान सेक्टर 4 में काम करता है क्लोज कांटेक्ट में दो लोगों की जांच हो चुकी हैं।
– पानेरियों की मादड़ी सेक्टर 4 से 32 वर्षीय पुरुष जो मोबाइल की दुकान पर काम करता है कोरोना संक्रमित पाया गया इसके क्लोज कांटेक्ट 15 लोग हैं सब की जांच बाकी है।
– हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 के सूर्या स्टेट से 50 वर्षीय पुरुष बुखार आने की वजह से जांच कराने पर कोरोना संक्रमित पाया गया इसके क्लोज कांटेक्ट में 7 लोग हैं सब की जांच बाकी हैं।
प्रताप नगर आदिनाथ कॉलोनी से 48 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया इसके क्लोज कांटेक्ट में 5 लोग हैं सब की जांच बाकी हैं।
– गोवर्धन विलास थाना से 2 कैदी 36 वर्षीय तथा 28 वर्षीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इनके क्लोज कांटेक्ट में जो जवान है सबकी जांच हो चुकी है।
– कल्याणपुर से 45 वर्ष का पुरुष तथा हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 से 40 वर्ष या 45 वर्ष महिला कोरोना संक्रमित पाए गए उनके क्लोज कांटेक्ट 5 लोग हैं जो कि जांच हो चुकी हैं।
– ब्राह्मणों की सेहरी नांदेशमा गोगुंदा से 53 वर्ष की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
– नागदा मौला भिंडर से 16 वर्षीय किशोर पॉजिटिव पाया गया है। ब्राह्मणों का मोहल्ला नाइ से 19 किशोर पॉजिटिव पाया गया। जामर कोटडा रोड इंकिंगपुरा से 22 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया इसके क्लोज कॉन्टेक्ट से 5 लोगों की जांच हो चुकी। सभी मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा हिस्ट्री डॉ मनु मोदी के नेतृत्व में मेल नर्स गौरव सिंह राठौड़ तथा फ ारुख द्वारा ली गई। शहर के सभी मरीजों को मेडिकल टीम डॉक्टर प्रेरणा भार्गव, डॉ अनिल मीणा, डॉ कपिल लाडोती, नरेंद्र मीणा प्रकाश डामोर, महिला कोरोना वारियर्स नीता डामोर तथा देवी लाल जाट द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर विभिन्न कोराना हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया जाता है।
—-
डॉ विकास कुलहरि ने बताया कि अनुसार बुधवार को सैम्पल हुए।

कृषि उपज मंडी 39
धानमण्डी 98

मादड़ी 96
टाउन हॉल 50

सेक्टर 14- 50
गिर्वा 40

खेरवाड़ा 71

ट्रेंडिंग वीडियो