malnourished shadow news : आठ साल की बालिका के शरीब में मात्र पौने तीन ग्राम खून
हालत देख डॉक्टर भी चौंके, तत्काल खून चढ़ाकर शुरू किया इलाज
उदयपुर
Updated: April 02, 2022 01:05:56 am
उदयपुर जिले की सलूंबर पंचायत समिति क्षेत्र के खेराड़ पंचायत के मोती मगरी गांव की आठ साल की बालिका को आपात परिस्थिति में कुपोषित एमटीसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इस कुपोषित बच्ची के शरीर में पौने तीन ग्राम ही खून था।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत खेराड़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोती मगरी के कक्षा दो की 8 वर्षीय छात्रा तुलसी की हालत देख डॉ अमजद सैफी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो प्रारंभिक जांच में कुपोषित होने के अंदेशा पर छात्रा को राजकीय जिला चिकित्सालय सलूंबर मुख्यालय पर लाया गया लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के चलते छात्रा के आवश्यक खून की जांच नहीं हो पाई। आरबीएसके की टीम ने निजी लैब से छात्रा की खून की जांच करवाई जिसमें हीमोग्लोबिन की मात्रा 2.8 ग्राम होने पर टीम ने छात्रा को सलूंबर से रेफर करा कर आरबीएसके के वाहन से उदयपुर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां आपात परिस्थिति में छात्रा तुलसी को उदयपुर चिकित्सालय के कुपोषित एमटीसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां आरएनटी के ऑडियोलॉजिस्ट डॉ अरङ्क्षवद की उपस्थिति में उपचार शुरू कर खून की व्यवस्था कर छात्रा को खून चढ़ाया गया। आरबीएसके के डॉ सैफी ने बताया कि छात्रा के खून चढऩे एवं उपचार जारी होने के बाद स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है। आरबीएसके की टीम में डॉ अमजद सैफी, डॉ अश्विनी जोशी, डॉ ममता जोशी उपस्थित थे।
मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
खेमली. उदयपुर सीमेंट वक्र्स लिमिटेड के अधीन सेवाप्रदाता मेसर्स आईए खान फेब्रिकेटर्स एंड इरेक्टर के अधीनस्थ कार्यरत संविदा कर्मी विजनवास निवासी बाबूलाल डांगी, हेल्पर का 14 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस पर डांगी के परिजनों द्वारा प्रंबधन से आर्थिक सहायता की मांगी गई, जिस पर 13 लाख रुपए की सहायता का चेक डांगी की पत्नी के नाम उनके पुत्र किशन लाल डांगी को प्रबन्धक शशिकांत कुमार व प्रतीक भटनागर व महीप चारण, प्रधान पुष्कर लाल डांगी, उदयपुर सीमेंट म•ादूर संघ संरक्षक जगदीश राज श्रीमाली आदि मौजूदगी में दिया गया।

आठ साल की बालिका के शरीब में मात्र पौने तीन ग्राम खून
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
