उदयपुर

उदयपुर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत

657 संक्रमित मिले

उदयपुरJan 29, 2022 / 08:30 am

bhuvanesh pandya

Bhilwara Corona Updates: 15 साल से छोटे बच्चे भी आ रहे पॉजिटिव

कोरोना से शुक्रवार को 63 वर्षीय बुजुर्ग की गीतांजली हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मरीज कोमोर्बिड थे। कोरोना से यह सातवीं मौत है। इधर, जिले में शुक्रवार को 657 संक्रमित मिले। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 398 मिले, इनमें 26 कोरोना वॉरियर्स, 229 नए केस, 142 क्लोज कांटेक्ट व 1 माइग्रेन्ट शामिल हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 259 मरीज मिले, इनमें 22 कोरोना वॉरियर्स, 90 क्लोज कांटेक्ट, 146 न्यू केस व 1 माइग्रेन्ट शामिल है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68808 हो चुकी हैं। 64555 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक होम आइसोलेशन में 3383 रोगी है, जबकि 3492 रोगी फिलहाल एक्टिव हैं।
—–
इससे पहले गुरुवार को जांचे हुई कम तो संक्रमितों की संख्या भी घटी: जिले में 332 पॉजिटिव. तीसरी लहर अब तक छह मौते. सीमेंट फेक्ट्री मावली में मिले पांच संक्रमित
जिले में गुरुवार को 332 पॉजिटिव मिले हैं। खास बात ये है कि जांचे कम होने से पॉजिटिव लोगों की संख्या भी घट गई है। अब तक संख्या काफी ज्यादा थी, जबकि अब कुछ कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा घटा नहीं है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि कुल 1688 की रिपोर्ट पर 1356 नेगेटिव मिले हैं। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 215 मरीजों में 25 कोरोना वॉरियर्स, 108 नए केस, 78 क्लॉज कांटेक्ट व 4 माइग्रेन्ट सामने आए हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 117 कुल पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 13 कोरोना वॉरियर्स, 39 क्लॉज कांटेक्ट व 65 न्यू केस मिले। अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 68151 हो चुकी है। इसमें से कुल 63698 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 3693 हो चुकी है, जबकि 3601 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 760 लोगों की मौत हो चुकी है। सीमेंट फेक्ट्री मावली में 5 संक्रमित सामने आए हैं। —
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.