scriptलंबे समय से चल रहा अघोषित बिजली कटौती का खेल, पूरे दिन गायब रही बिजली, ग्रामीण परेशान | Electricity disappears all day, villagers troubled , udaipur | Patrika News

लंबे समय से चल रहा अघोषित बिजली कटौती का खेल, पूरे दिन गायब रही बिजली, ग्रामीण परेशान

locationउदयपुरPublished: Dec 10, 2019 02:04:48 pm

Submitted by:

madhulika singh

अघोषित बिजली कटौती की समस्या शिकायतों के बावजूद अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से समस्या के समाधान को लेकर कोई स्थायी हल नहीं तलाशा जा रहा है

Consumers see average billing shock

Consumers see average billing shock

लूणदा. क्षेत्र में आए दिन हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या अब गहराती जा रही है। समस्या से जलापूर्ति सहित अन्य समस्याएं ग्रामीणों को परेशान कर रही है, लेकिन शिकायतों के बावजूद अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से समस्या के समाधान को लेकर कोई स्थायी हल नहीं तलाशा जा रहा है। बता दें कि क्षेत्र में बीते लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती का खेल चल रहा है।
तकनीकी खामी के अलावा खाली समय में कटने वाली बिजली की समस्या को लेकर स्थानीय उपभोक्ताओं की ओर से कई बार निगम कार्मिकों को शिकायतें भी की गई, लेकिन किसी भी स्तर पर समस्या को लेकर हल नहीं तलाशा गया है। पीडि़त लोगों का आरोप है कि सुबह जलापूर्ति समय के बीच में बिजली के गुल होने से उन्हें आवश्यक पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कमोबेश ऐसा ही हाल थ्री फेज बिजली का है। इसके चलते खेतों में सिंचाई कार्य करने वाले किसानों को खेत में पहुंचकर बिजली गुल होने की जानकारी मिलती है। कई बार सिंचाई कार्य के बीच में ही बिजली चली जाती है। सोमवार सुबह छह से शाम छह बजे के बीच लोग बिजली को लेकर तरसते रहे। लगातार 12 घंटे गुल रही
बिजली को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया।
लोड की समस्या
लोड शेडिंग के बीच बिजली लाइनें बंद थी। हमारे स्तर पर विद्युत आपूर्ति कार्य नहीं बंद किया जाता है।
गोविंद धाकड़, कनिष्ठ अभियंता, एवीवीएनएल, अमरपुरा जागीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो