scriptएलिवेटेड रोड: कोर्ट चौराहे पर ली जाएगी हनुमान मंदिर की 4 मीटर जमीन | Patrika News
उदयपुर

एलिवेटेड रोड: कोर्ट चौराहे पर ली जाएगी हनुमान मंदिर की 4 मीटर जमीन

देवस्थान विभाग और नगर निगम अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

उदयपुरDec 08, 2024 / 06:18 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

कोर्ट चौराहे पर हनुमान मंदिर के बाहर मौका स्थिति देखते विधायक व अन्य पदा​धिकारी

उदयपुर. शहर में बनने वाली एलिवेटेड रोड में कोर्ट चौराहे पर स्थित देवस्थान विभाग के हनुमान मंदिर का हिस्सा भी आ रहा है। ऐसे में मंदिर की 4 मीटर जमीन लेने की तैयारी की गई है। इसको लेकर शहर विधायक ताराचंद जैन की मौजूदगी में देवस्थान विभाग और नगर निगम के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। तय किया गया कि मंदिर से 4 मीटर जमीन ली जाएगी। मंदिर द्वार के अंदर सीढिय़ों तक जमीन ली जाएगी। हालांकि इससे मूल मंदिर के स्वरूप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मंदिर की संपत्ति में दुकान है, जिसे भी हटाने की बात कही गई है। एलिवेटेड रोड में कोर्ट चौराहे पर स्थित देवस्थान विभाग के हनुमान मंदिर का हिस्सा आ रहा है। इसको लेकर निरीक्षण के दौरान मौजूद निगम के अधीक्षक अभियंता मुकेश पुजारी ने देवस्थान विभाग उदयपुर के सहायक आयुक्त जतिन गांधी को जमीन की जरुरत से अवगत कराया। बताया कि मंदिर की शुरुआत से 4 मीटर जमीन की जरुरत रहेगी, जो मंदिर के अंदर वाली सीढिय़ों तक है। मौके पर जमीन का माप किया गया, जो मंदिर द्वार के अंदर की सीढिय़ों तक रहा।

दोनों विभागों के बीच पत्राचार

जमीन लिए जाने पर मंदिर को कोई नुकसान नहीं होगा और मूल स्वरूप बना रहेगा। जमीन लेने पर प्रवेश द्वार और दीवार निगम बनाएगा। अधीक्षण अभियंता पुजारी ने बताया कि मंदिर की जमीन लेने के लिए देवस्थान विभाग को आग्रह पत्र भेजा जा चुका है। देवस्थान विभाग की ओर से सहमति आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

मौका निरीक्षण के दौरान शहर विधायक जैन, देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त गांधी, निगम अधीक्षण अभियंता पुजारी, अधिशाषी अभियंता अखिल गोयल, सहायक अभियंता सुनील प्रजापत, कनिष्ठ अभियंता प्रतिभा शर्मा, भाजपा देहात उपाध्यक्ष और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, घनश्यामसिंह चौहान मौजूद थे।

बदलेगी मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था

वर्तमान में हनुमान मंदिर में मेन रोड से ही प्रवेश की व्यवस्था है। एलिवेटेड रोड निर्माण में मंदिर के आगे की जमीन लिए जाने पर प्रवेश व्यवस्था बदलेगी। शहर विधायक जैन ने कहा कि मंदिर में कोर्ट से गिर्वा तहसील की ओर जाने वाले रोड से प्रवेश और इसी ओर ही निकासी दी जाएगी। ऐसे में मेन रोड से प्रवेश बंद हो जाएगा।

Hindi News / Udaipur / एलिवेटेड रोड: कोर्ट चौराहे पर ली जाएगी हनुमान मंदिर की 4 मीटर जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो