एलिवेटेड के बड़े फायदे
- 1. उदयपुर से सीधे नाई, झाड़ोल और नांदेश्वरजी जाने वाले लोग बिना जाम में फंसे सीधे ऊपर से निकल जाएंगे और उदयपुर आने वाले भी आ जाएंगे
- 2. बाहर के वाहन सीधे ऊपर से निकल जाएंगे तो नीचे की बसावट वाले इलाकों में यातायात सामान्य हो जाएगा
- 3. सज्जनगढ़ अभयारण्य व बायोलोजिकल पार्क जाने वाले वाहनों के लिए भी जंक्शन बनाया जा सकता है
आयुर्वेद चौराहा, ओटीसी, महाकाल रोड, अम्बामाता, आयुर्वेद चौराहा, हरिदासजी की मगरी, ब्रह्मपोल, गांधीनगर, मल्लातलाई रोड, दूधिया गणेशजी, एकलव्य कॉलोनी, सज्जनगढ़ अस्सी फीट, रजा कॉलोनी, रामपुरा आदि इलाके आते है। यहां बसावट बढऩे के साथ ही मल्लातलाई की मुख्य रोड पर यातायात का दबाव बढ़ा है। रामपुरा, सीसारमा, कोडिय़ात, सज्जनगढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में होटल एवं रिसोर्ट भी है जिससे भी यातायात बढ़ा हुआ है।
यूआइटी अब शुरू करेगी कवायद मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के साथ ही यूआइटी हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यूआइटी चेयरमैन कलक्टर ताराचंद मीणा व सचिव अरुण हासिजा इन प्रोजेक्ट की रूपरेखा को लेकर चर्चा कर चुके है। हासिजा ने इंजीनियरों से इसकी रिपोर्ट और मौके देखने के निर्देश दे चुके है। एसई संजीव शर्मा को सचिव ने तकनीकी रूप से पूरी तैयारी को कहा है।
