scriptEmitra Seva Kendras | राज्य के 15 जिलों के 3200 ईमित्र सेवा केन्द्रों से गूंजेगा- म्हाणो केणो-वोट देणो | Patrika News

राज्य के 15 जिलों के 3200 ईमित्र सेवा केन्द्रों से गूंजेगा- म्हाणो केणो-वोट देणो

locationउदयपुरPublished: Oct 27, 2023 10:19:43 pm

Submitted by:

Madhusudan Sharma

अब राज्य के ईमित्र सेवा केन्द्र भी मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जगाएंगे। निर्वाचन विभाग के साझे में मेवाड़ एजुकेशन उदयपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ईमित्र सेवा केन्द्र संचालक अपने यहां आने वाले नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील करेंगे।

राज्य के 15 जिलों के 3200 ईमित्र सेवा केन्द्रों से गूंजेगा- म्हाणो केणो-वोट देणो
म्हारो केणो, वोट देणो पोस्टर का विमोचन करते जिला निर्वाचन अ​धिकारी अरविंद पोसवाल।

Vidhansabha Chunav 2023: अब राज्य के ईमित्र सेवा केन्द्र भी मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जगाएंगे। निर्वाचन विभाग के साझे में मेवाड़ एजुकेशन उदयपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ईमित्र सेवा केन्द्र संचालक अपने यहां आने वाले नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील करेंगे। इस अभियान का आगाज शुक्रवार को उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ हुआ। इस अवसर पर एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सांख्यिकीय विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मेवाड़ एजुकेशन के प्रबंधन निदेशक मेवाड़ एजुकेशन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक एलएसपी है जिसके अंतर्गत राज्य के 15 जिलों में 3200 ई-मित्र सेवा केन्द्र है। मेवाड़ एजुकेशन ने इस बार ईमित्र सेवा केन्द्रों के माध्यम से मतदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान की पहल की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.