video...एनएसयूआई की ओर से सांसद के घर का घेराव
किसान विधेयक विरोध
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. किसान विधेयक के विरोध में बुधवार को एनएसयूआई की ओर से सांसद अर्जुनलाल मीणा के घर का घेराव किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी एवं प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह के निर्देशानुसार एनएसयूआई उदयपुर की ओर से उदयपुर सांसद मीणा के आवास के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश महासचिव मोहित नायक ने बताया कि प्रदेश में सभी सांसद निवास पर एनएसयूआई द्वारा यह धरना दिया जा रहा है। देश के किसान जिस तरह से जीरो डिग्री से कम तापमान में भी दिल्ली बॉर्डर पर मोदी सरकार के इस जनविरोधी कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है। एमएसपी एवं अनेक मामलों में अस्पष्ट इस बिल की वजह से किसान परेशान हैं। जिले के प्रतिनिधि होने के नाते सांसद से इस ज्ञापन के माध्यम से बिल को तुरंत वापस लेने एवं किसानों को उनके अधिकार दिलाने की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान नायक सहित विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष हिमांशु पंवार, पूर्व अध्यक्ष भाग्योदय सोनी, कला छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह देवड़ा, विज्ञान छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग चौधरी, देवेंद्र सिंह राठौड़ व शुभम शर्मा मौजूद थे।
वामदलों का प्रदर्शन आज
इधर, माकपा, भाकपा, भाकपा (माले) व अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर किसानों के समर्थन में पारस तिराहे पर प्रदर्शन किया जाएगा। माकपा शहर सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे पारस तिराहा पर प्रदर्शन होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज