उदयपुर

पाबंद करने के बाद यहां दाेेबारा सरकारी रास्ते की जमीन पर काबिज हुए अतिक्रमी

कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने पटवारी को कार्यवाही कर बेदखली का दिया आदेश, पूर्व में पाबंद करने के बावजूद पुनः हावी हुए अतिक्रमी

उदयपुरMar 06, 2019 / 03:50 pm

madhulika singh

video : उदयपुर के इस सरकारी स्‍कूल में अब म‍िलेगी स्‍टूडेंट्स को ये सुव‍िधा

हेमन्त गगन आमेटा/भटेवर… वल्लभनगर उपखण्ड के पटवार हल्का दरोली के अंतर्गत आने वाले भंवरासिया में सरकारी आम रास्ते की जमीन पर पुनः अतिक्रमण कर निर्माण कार्य शुरू करवाने पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष पेश होकर सरकारी रास्ते की जमीन से निर्माण कार्य रुकवाकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि पटवार मंडल दरोली के भंवरासिया में आराजी नम्बर 669 रकबा 8 बिश्वा किस्म आम रास्ता भूमि पर भंवर लाल कीर निवासी भूतपुरा एवं अन्य व्यक्तियों का कोई हक अधिकार नहीं होते हुए भी उक्त रास्ते की भूमि पर नाजायज कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध कर रखा है जिससे ग्रामीण रास्ते का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं । इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही ग्रामीणों की कृषि भूमि होने के कारण भी खेतों पर पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर रास्ता खुलवाने हेतु बहुत प्रयास किए गए लेकिन अवैध रूप से भंवरलाल कीर व अन्य द्वारा लड़ाई झगड़ा एक गाली गलौज करते हुए मरने मारने पर आमादा रहते हैंं। ग्रामीण शिवलाल डांगी ने बताया कि इस रास्ते की जमीन पर निर्माण कार्य करवाने से खेतों में फसलेंं नहींं बो पाया जिससे इस वर्ष भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। ज्ञात रहे कि इस मामले को लेकर पूर्व में तहसीलदार वल्लभनगर को भी एक रिपोर्ट देकर इस मामले से अवगत करवाया था इस पर पटवारी हल्का को जांच करने के आदेश दिए गए। इस पर पटवार हल्का द्वारा 11 जनवरी को मौके पर उपस्थित रहकर निमार्ण कार्य रुकवाते हुए मौका पर्चा बनाया गया और अतिक्रमण को पाबंद किया गया तथा भविष्य में इस आम रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए थे। लेकिन प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए उक्त अतिक्रमियों द्वारा धड़ले से सरकारी आम रास्ते की जमीन पर दुबारा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने भारी रोष प्रकट करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसको लेकर तहसीलदार वल्लभनगर ने करणपुर पटवारी को रास्ते की जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को रोक कर नियमानुसार बेदखली की कार्यवाही करने के आदेश दिए हैंं।

Home / Udaipur / पाबंद करने के बाद यहां दाेेबारा सरकारी रास्ते की जमीन पर काबिज हुए अतिक्रमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.