उदयपुर

पंचायत की भूमि पर चौतरफा अतिक्रमण, तालाब पेटे में भी लोगों ने किया कब्जा

पंचायत क्षेत्र में सभी जगहों पर करीब 500 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है।

उदयपुरSep 25, 2020 / 10:36 pm

madhulika singh

नरेंद्र मेनार‍िया/खरसाण. ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांवों में प्रभावशाली लोगों ने पंचायत की भूमि पर जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है। लोगों ने खरसाण, मडिकपुरा, मावली डांगियान, नयाघर, मंगेडी, गाडरियान आदि गांवों के खेतों की ओर जाने वाले रास्तों, चारागाह भूमि, तालाब क्षेत्र ,गांव की गलियों में मकानों के बाहर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। पंचायत क्षेत्र में सभी जगहों पर करीब 500 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। खरसाण गांव में लोगों ने आधे तालाब में अतिक्रमण कर रखा है, वहां लोगों ने पत्थर की कोट बनाकर ,गोबर की रोडिया बना दी है। देव स्थान का स्थान बनाकर अवैध कबजा कर रखा है। इसी तरह मडिकपुरा जाने वाला रास्ते पर लोगों ने चारागाह भूमि पर बाड़े बना दिए है। वहींं चारागाह भूमि को खोद कर फसलों की बुवाई कर दी है। यहां पर अब आने जाने के लिए रास्ते भी नहींं बचे हैंं। ग्राम पंचायत कार्यालय व उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास में स्थित चारागाह भूमि पर भी लोगों ने कब्जे कर रखे हैंं। इसी तरह ईंंट बावड़़ी़ वाले रास्ते पर भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।
इनका कहना है-

कब्जे हटाने के लिए राजस्व विभाग को कई बार पूर्व मे सूचना दे रखी है। जब भी राजस्व विभाग कब्जा हटाना चाहे, उस समय ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
– लक्ष्मी बाई मेघवाल, सरपंच ग्राम पंचायत खरसाण

-यहां की फााइल अभी नंबर पर नहींं आई है, जैसे ही नंबर पर आएगी। पुलिस प्रशासन से जाब्ता मांगकर अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे।

बसंत सिंह मीणा, तहसीलदार वल्लभनगर

Home / Udaipur / पंचायत की भूमि पर चौतरफा अतिक्रमण, तालाब पेटे में भी लोगों ने किया कब्जा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.