scriptइंजीनियरों ने किया ऐसा काम कि टापू बन गए गांव | Engineers did such work that the island became village | Patrika News
उदयपुर

इंजीनियरों ने किया ऐसा काम कि टापू बन गए गांव

ओगणा से किकावतों का वास मार्ग पर खुडा पुलिया क्षतिग्रस्त, पानी में उतर पहुंच रहे ग्रामीण और स्कूली बच्चे

उदयपुरAug 26, 2019 / 01:39 am

Pankaj

इंजीनियरों ने किया ऐसा काम कि टापू बन गए गांव

इंजीनियरों ने किया ऐसा काम कि टापू बन गए गांव

मदनसिंह राणावत. झाड़ोल . इस वर्ष उपखण्ड क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर टूट गई है। कई जगहों पर पुलिया ही क्षतिग्रस्त हो गई। किकावतों का वास से शुरू होकर ओडा होते हुए ओगणा मार्ग पर खुडा के यहां वाकल नदी पर बनी पुलिया पूरी तरह से टूटी हुइ है। यह स्थिति आज-कल से नहीं बल्कि 10 साल से बनी हुई है। लिहाजा हर साल की तरह इस बार भी गांव टापू बना हुआ है। यह पुलिया क्षेत्र के दर्जन भर गांवों को ओगणा और ओडा से झाड़ोल मुख्यालय को जोड़ता है। पिछले साल ग्रामीणों ने कुछ मिट्टी डालकर मार्ग पर यातायात सुगम कियाथा, लेकिन इस साल फिर बरसात में मिट्टी बह गई। इस मार्ग से हर रोज बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्कूली बच्चों की आवाजाही रहती है। इन दिनों टूटी पुलिया पर होने पर विकट स्थिति उस समय हो जाती है, जब किसी बीमार या प्रसूता को अस्पताल पहुंचाया जाता है। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को शिकायतें की, लेकिन अनदेखा किया जाता रहा है।
पुलिया का प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। इसके लिए जनजाति विभाग को भी लिखा हुआ है। बजट आते ही पुलिया सही करवा दी जाएगी।
यूनूस पीरजादा, एइएन, पीडब्ल्यूडी झाड़ोल

Home / Udaipur / इंजीनियरों ने किया ऐसा काम कि टापू बन गए गांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो