scriptराजस्थान के इस खूबसूरत शहर में लें गर्मियों में सर्दियों का मजा, फैमिली ट्रिप के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में लें गर्मियों में सर्दियों का मजा, फैमिली ट्रिप के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं

वैसे तो राजस्थान को सबसे तपता हुआ राज्य कहते हैं लेकिन क्या आपको पता है यहां की प्रकृतिक बनावट कुछ ऐसी है कि राजस्थान के उदयपुर में आप गर्मियों के मौसम में भी सर्दियों का मजा ले सकते हैं।

उदयपुरMay 06, 2024 / 03:17 pm

Supriya Rani

pichola lack
1/5
उदयपुर को "झीलों का शहर" या "राजस्थान का कश्मीर" भी कहा जाता है।
pichola lack
2/5
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह शहर कई झीलों से घिरा हुआ है, साथ ही यहां की लुभावनी जगह लोगों का दिल जीत लेती हैं।
pichola lack
3/5
चूंकि इस क्षेत्र में कई जल निकाय हैं, इसलिए राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में तापमान यहां ठंडा रहता है। पिछोला झील का यह नजारा तस्वीरों में जितना सुंदर लग रहा है उससे ज्यादा मजा आपको यहां घूमने में आएगा।
pichola lack
4/5
उदयपुर में देखने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन गर्मी को ध्यान में रखते हुए पिछोला झील घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
pichola lack
5/5
झील में चार आइलैंड हैं- जग निवास, जग मंदिर, मोहन मंदिर और अर्सी विलास। पहले दो द्वीपों पर महल हैं। पिछोला झील सुरम्य पहाड़ियों और स्नान घाटों से घिरी हुई है। वहां रहते हुए आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Udaipur / राजस्थान के इस खूबसूरत शहर में लें गर्मियों में सर्दियों का मजा, फैमिली ट्रिप के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.