scriptअब संग्रहालय और स्मारकों में मास्क पहनने पर ही प्रवेश | Entry Allowed to museums and monuments on wearing masks, Udaipur | Patrika News

अब संग्रहालय और स्मारकों में मास्क पहनने पर ही प्रवेश

locationउदयपुरPublished: Jun 04, 2020 01:17:10 pm

Submitted by:

madhulika singh

– उदयपुर के संग्रहालय और स्मारक पर्यटकों के लिए खोले, पहले दिन पहुंचा एक पर्यटक

ahar_museum.jpg
उदयपुर. अनलॉक-1 में पर्यटन को वापस पटरी पर लाने के लिए राज्य के समस्त स्मारक एवं संग्रहालय सोमवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान कोविड-19 से बचाव को देखते हुए समस्त सुरक्षा मापदण्डों की पालना की गई। उदयपुर में भी आयड़ संग्रहालय समेत कई अन्य स्मारक पर्यटकों के लिए खोले गए। दो सप्ताह तक केवल 4 दिन और तीसरे सप्ताह से पूर्व की तरह नियमित खोले जाएंगे। भ्रमण के दौरान सभी पर्यटकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा। संग्रहालय खुलने के पहले ही दिन एक विदेशी पर्यटक पहुंचा था
.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़

पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क
इस सप्ताह सभी स्मारक तथा संग्रहालय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को खुलेंगे। अगले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को स्मारक एवं संग्रहालय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक तथा 3 से 5 बजे तक खुले रहेंगे। इन दो सप्ताहों में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। जून माह के तीसरे सप्ताह से सभी स्मारक एवं संग्रहालय नियमित रूप से पूर्व की भांति खुले रहेंगे तथा समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे एवं 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा। तीसरे सप्ताह से 31 अक्टूबर, 2020 तक प्रवेश शुल्क वर्तमान में प्रचलित दरों से आधा (50 प्रतिशत की छूट ) रहेगा ।
.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़.़
-इन बातों का रखा जाएगा ध्यान

– भ्रमण के दौरान सभी पर्यटकों के लिए मास्क अनिवार्य होगा

– पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, उन्हें 5-5 के समूह में अन्दर भेजा जाएगा।
– पान, गुटखा, धूम्रपान का पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।
– स्मारकों एवं संग्रहालयों की सुबह, दोपहर तथा सायंकाल तीन बार साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन किया जाएगा।

– किसी भी वस्तु अथवा दीवार को छूने पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए समस्त स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो