scriptEven though part of the city, but people are being crushed in two pots | भले ही शहरी का हिस्सा, लेकिन सफाई के लिए दो पाटों में | Patrika News

भले ही शहरी का हिस्सा, लेकिन सफाई के लिए दो पाटों में

locationउदयपुरPublished: Nov 08, 2021 07:41:36 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- एक दूसरे पर पल्ला झाडऩे में लगे स्थानीय निकाय
- शहर से सटी ग्राम पंचायतों की कोई नहीं सुन रहा: ना निगम, ना यूआईटी

- जिला प्रशासन के पास भी कोई प्रस्ताव या योजना नहीं

map_udaipur_hindi.jpg
भुवनेश पंड्या

ये वे क्षेत्र है, जो भले ही शहर का हिस्सा ही है, लेकिन यहां सफाई को लेकर ना नगर निगम जिम्मेदार हैं और ना ही नगर विकास प्रन्यास। इसलिए कि जब भी यहां के लोग निगम या यूआईटी पहुंचते हैं तो दोनों एक दूसरे का या ग्राम पंचायतों का परिक्षेत्र बताकर उन्हें टरका देते हैं। हालात ये हैं कि इन क्षेत्रों में खाली प्लॉट्स गंदगी से अटे पड़े हैं, तो यहां कचरा जहां-तहां सड़कों पर दिन भर पसरा रहता है। अधिकांश क्षेत्रों में नालियां तक नहीं है और ना ही रोशनी का प्रबन्ध। स्मार्ट सिटी उदयपुर का हिस्सा होकर भी देहाती माहौल में ये लोग जीने को मजबूर है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.