udaipur top crime news : ड्यूटी जाती महिलाएं भी सुरक्षित नहीं
बाइक सवार बदमाश अध्यापिका व महिला कार्मिक के पर्स छीन ले गए, दोनों महिला ड्यूटी पर जा रही थीं, पीछे से छीन ले गए पर्स
उदयपुर
Published: March 05, 2022 03:45:59 am
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाडे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर जा रही दो महिला कार्मिकों के पर्स छीन लिए। ईसवाल इलाके में आधे घंटे के अंतराल में यह दोनों वारदातें हुई। वारदात की शिकार एक अध्यापिका व पंचायत समिति में कार्यरत महिला एलडीसी हुई। दोनों कार्मिकों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
थानाधिकारी कमलेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी ने बताया कि उदयपुर के चांदपोल निवासी निशी सोनी पत्नी नितीन सोनी खमनोर में पंचायत समिति में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। वह पति के साथ बाइक पर पंचायत समिति जा रही थी तभी रास्ते में घसियार के समीप तेज रप्तार से बाइक पर आए दो युवक उसके हाथ में रखा पर्स छीनकर फरार हो गए। इसी घटना के कुछ देर बाद इसवाल से लोङ्क्षसग रोड पर स्कूटी से स्कुल जा रही दो अध्यापिकाओं में पीछे बैठी अनिता मेघवाल के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। अध्यापिका अनिता इसवाल के समीप माताजी का खेडा में अध्यापिका है। पीडि़ता निशी सोनी ने बताया कि पर्स मे आधार कार्ड, मोबाइल, एटीएम सहित आवश्यक कागजात थे वहीं शिक्षिका अनिता के पर्स में 3 हजार रुपए, मोबाइल, स्कूल की बैंक पासबुक थी। पुलिस ने बताया कि एक ही बाइक सवार बदमाशों द्वारा दोनों वारदातो को अंजाम दिया है। पुलिस टीम गठित कर दो बाइक सवार संदिग्धों को डिटेन किया है। उनके पूछताछ की जा रही है।
दो बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल
कानोड़. कानोड़ से बांसी सड़क मार्ग पर सारंगपुरा गांव के चौराहे पर हुए दो बाइकों आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल रामङ्क्षसह, कांस्टेबल जालिम ङ्क्षसह, सुनिल वर्मा पुलिस वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को नगर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉ. आरके ङ्क्षसह सहित चिकित्सा टीम ने उपचार किया। पुलिस के अनुसार बसंतीलाल पुत्र नानालाल मीणा 35, कैलाश पुत्र रतनलाल मीणा 21 वर्ष निवासी पचोरिया, बाइक लेकर कानोड़ से अपने गांव पचोरिया जा रहे थे, सामने से बाइक लेकर आए कालू पुत्र मांगीलाल भील 40 निवासी गरावला थाना डूंगला से भिडंत हो गई, जिससे दोनों बाइकों में सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे में दोनों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ड्यूटी जाती महिलाएं भी सुरक्षित नहीं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
