scriptप्रत्येक निराश्रित बच्चे को मिले पारिवारिक संरक्षण | Every destitute child gets family protection | Patrika News

प्रत्येक निराश्रित बच्चे को मिले पारिवारिक संरक्षण

locationउदयपुरPublished: Nov 19, 2019 01:38:36 am

Submitted by:

Pankaj

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने किया दौरा

प्रत्येक निराश्रित बच्चे को मिले पारिवारिक संरक्षण

प्रत्येक निराश्रित बच्चे को मिले पारिवारिक संरक्षण

उदयपुर . पारिवारिक देखभाल एवं संरक्षण से ज्यादा कोई ओर बेहतर विकल्प निराश्रित बच्चे के लिए नहीं हो सकता, जरूरी है कि अधिकारों का संरक्षण हो। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग विभिन्न राज्यों के बाल आयोगों के साथ मिलकर इस दिशा में नवाचार करने जा रहा है। हर वंचित बच्चे तक पहुंचना बाल आयोग की प्राथमिकता एवं लक्ष्य है।
यह बात राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दो दिवसीय उदयपुर यात्रा के अन्तिम दिन सर्किट हाउस में राजस्थान बाल आयोग के सदस्य एवं बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों से चर्चा के दौरान कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या ने बाल संरक्षण गतिविधियों की जानकारी दी। सर्किट हाउस में बैठक के बाद कानूनगो दिल्ली रवाना हुए। राजस्थान बाल आयोग सदस्य डॉ. पण्ड्या, बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक मीना शर्मा, जिग्नेश दवे मौजूद थे।
बच्चों का संरक्षण हमारा दायित्व
18 वर्ष उम्र तक के बच्चों के बेहतर संरक्षण और सर्वोत्तम, सर्वांगीण विकास की पूर्ति सुनिश्चित करना परिजन ही नहीं, समाज की जिम्मेदारी भी है। फोस्टर केयर सोसाइटी निर्देशिका डॉ. शिल्पा महता ने बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत जेवी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में ये बात कही। राजस्थान बाल कल्याण आयोग के निर्देश के तहत 18 से 24 नवम्बर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आशादीप संस्थान की प्रशिक्षक श्रद्धा, सोसायटी सदस्य अंजुम, कुसुम, पूजा, अनुराधा की मौजूदगी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो