video : पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की शिकायत, कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं उदयलाल डांगी
पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत
मुकेश हिंगड़/उदयपुर. वल्लभनगर के पूर्व विधायक व जनता सेना के मुखिया रणधीर सिंह भींडर ( Randhir singh bhinder) मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक ( udaipur Police ) से मिले और वल्लभनगर भाजपा के प्रभारी उदयलाल डांगी के खिलाफ लिखित में शिकायत देकर आरोप लगाया कि वे उनके कार्यकर्ता को धमकी दे रहे हैं। उनके साथ कार्यकर्ता वल्लभनगर तहसील के माल की टूस निवासी रमेश नागदा ने भी लिखित में शिकायत देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव ( assembly election 2019 ) लड़े डांगी ने फोन पर धमकियां दी। उन्होंने डांगी की मोबाइल पर हुई बातचीत की सीडी भी साथ दी। इधर, जनता सेना के प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा ने भी चित्तौडगढ़़ की जिला निर्वाचन अधिकारी व पर्यवेक्षक को लिखित में शिकायत देंगे।
ऐसी किसी स्थिति में हम सक्षम है, लेकिन कानून हाथ में नहीं लेना चाहते हैं। यह धमकी चुनाव आचार संहिता का भी उल्लघंन है क्योंकि आचार संहिता में कोई जाति विशेष पर वोट नहीं मांग सकते हैं। - रणधीर सिंह भींडर, पूर्व विधायक
ऐसा कुछ तो नहीं है। हड़बड़ाए हुए लोग कुछ भी कह सकते हैं। बेंगू से विधानसभा चुनाव में जनता सेना का जो प्रत्याशी था उसकी भी रिकॉर्डिंग है। उसने किस भाषा में हमारे प्रत्याशी के लिए बात की है। - उदयलाल डांगी, (प्रभारी) भाजपा वल्लभनगर विधानसभा
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज