scriptलो कोरोनाकाल में भी शुरू हो गई ‘परीक्षा, पहले दिन चार कॉलेजों में 107 बच्चे अनुपस्थित | 'Exam' started even in low corona period, 107 children absent in four | Patrika News

लो कोरोनाकाल में भी शुरू हो गई ‘परीक्षा, पहले दिन चार कॉलेजों में 107 बच्चे अनुपस्थित

locationउदयपुरPublished: Aug 01, 2021 08:42:40 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि – 1872 ने दी परीक्षा

लो कोरोनाकाल में भी शुरू हो गई 'परीक्षा, पहले दिन चार कॉलेजों में 107 बच्चे अनुपस्थित

लो कोरोनाकाल में भी शुरू हो गई ‘परीक्षा, पहले दिन चार कॉलेजों में 107 बच्चे अनुपस्थित

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि में कोरोनाकाल में शुक्रवार को परीक्षाएं शुरू हो गई। सभी कॉलेजों में सोशियल डिस्टेंसिंग से परीक्षाएं करवाई गई। कॉमर्स कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन दो हजार की क्षमता वाले कक्षों में ज्यादातर का उपयोग कर बच्चों को दूर दूर बिठाया गया। परीक्षा शुरू होने के पहले ही दिन चारो कॉलेजों में कुल 107 बच्चे अनुपस्थित रहे, वही 1872 विद्यार्थियों ने चारों कॉलेजों में परीक्षा दी।
—-
ये बोले परीक्षार्थी-

– अर्पित मेघवाल- तृतीय वर्ष बीए में हिन्दी साहित्य की परीक्षा थी, पेपर सामान्य था, ज्यादा लम्बा नहंी था, लेकिन आधे घंटे की जरूरत थी, तो बेहतर कर पाते।

– अभिषेक शर्मा- तृतीय वर्ष कला के पेपर डेढ़ घंटे में हो सके इतना ही था, मार्किंग सही होनी चाहिए, ए व बी पार्ट में दो प्रश्न 70 नम्बर के थे, जबकि कुछ छोटे प्रश्नों के नम्बर बढ़ाने चाहिए थे, ताकि बेहतर स्कोर किया जा सके।
– अजयराज सिंह- हिन्दी साहित्य का पेपर था, भाग स इस बार नहीं आया था, निबंधात्मक प्रश्न नहीं आए थे, कोरोना के कारण दूर दूर बिठाया था। डेढ़ घंटे में हो जाए इतना समय था।
—–

ये बोले डीन – साइंस कॉलेज डीन प्रो जीएस राठौड़ ने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार कीे कोई परेशानी नहीं आई, बेहतर तरीके से शुरुआत हो गई है, कोई केस बनने या अन्य समस्याओं वाली बात सामने नहीं आई है।
– आट्र्स कॉलेज डीन प्रो प्रदीप त्रिखा ने बताया कि सोशियल डिस्टेंसिंग से परीक्षा करवाई गई, तय समय पर इसे शुरू किया गया।

– कॉमर्स कॉलेज डीन प्रो पीके सिंह ने बताया कि उनके कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन बैठक व्यवस्थाऐसी की गई थी कि कोई परेशानी नहीं हो, पूरे सेनेटाइजेशन के साथ परीक्षा करवाई गई।
——

कॉलेज- परीक्षा देने वाले विद्यार्थी- अनुपस्थित साइंस कॉलेज- 65- 0आटर्स कॉलेज- 148-22कॉमर्स कॉलेज- 994- 22मीरा कन्या महाविद्यालय -665- 63

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो