उदयपुर

पलटवार कर रही ठंड, सर्द हवाएं-गलन

रात और अलसुबह का मौसम फिर सताने लगा

उदयपुरJan 19, 2020 / 11:34 pm

jitendra paliwal

पलटवार कर रही ठंड, सर्द हवाएं-गलन

उदयपुर. सर्दी पलटवार कर रही है। मकर संक्रांति पर विदा होने का अहसास करा रही ठण्ड ने एक बार फिर से धुजाना शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिन से कड़ाके की सर्दी का अहसास बना हुआ है। दिन में भी सर्द हवाओं का असर परेशान कर रहा है।
मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व और सूर्य के उत्तरायण होते ही मौसम गर्म होने लगा था। संक्रांति के दिन दोपहर में धूप कम सुहाई, वहीं हवाओं के साथ ही पेड़ों की शाखों से पत्ते झरने लगे थे। इससे यह अहसास होने लगा कि गर्मी जल्द ही दस्तक दे सकती है, लेकिन उसके बाद आसमान में बादल छाने के साथ ही मौसम पलट गया। दो दिन तक इलाके में बादल छाए रहे और कई जगह बूंदाबांदी भी हुई। उसके बाद ज्योंही आसमान साफ हुआ कि ठण्डी का अहसास तेज हो गया। दो दिन तक कोहरा भी छाया रहा, जिसका असर अब कम हुआ है। शाम ढलते ही तेजी से तापमान लुढ़क रहा है। रात को सर्द हवाएं भी चल रही हैं। सूरज उगने से पहले घरों में फर्श बेहद ठण्डा लग रहा है। धूप सुहानी लगने लगी है। लोग सूर्योदय का इंतजार करने लगे हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने से लोग परिवार सहित घर की छतों पर सुस्ताते दिखे।

Home / Udaipur / पलटवार कर रही ठंड, सर्द हवाएं-गलन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.