scriptपत्रिका मेवाड़ महोत्‍सव : उदयपुर की सेंट्रल जेल में आई चैकअप कैंप के देेेेेख‍िए नजारे | Eye Checkup Camp In Central Jail At Udaipur, Patrika Mewar Mahotsava | Patrika News
उदयपुर

पत्रिका मेवाड़ महोत्‍सव : उदयपुर की सेंट्रल जेल में आई चैकअप कैंप के देेेेेख‍िए नजारे

इसमें मेवाड़ महोत्सव के तहत 7 से 14 दिसम्बर तक विभिन्न स्वयं सेवी संस्था, सामाजिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता के कई कार्यक्रम होंगे।

उदयपुरDec 07, 2020 / 06:42 pm

madhulika singh

eye_camp.jpg
उदयपुर. दिन, महीने, साल गुजरते हुए राजस्थान पत्रिका उदयपुर संस्करण अपने 40वें वर्ष में प्रवेश कर गया। पाठकों का विश्वास व उनकी आवाज बनकर पत्रिका आज भी अपने सामाजिक सरोकार व खबरों के जरिए पाठकों में सीधा जुड़ा हुआ है। पाठकों के आशीर्वाद से ही पत्रिका अपना 40वां स्थापना दिवस अनूठे अंदाज में मनाने जा रहा है। इसमें मेवाड़ महोत्सव के तहत 7 से 14 दिसम्बर तक विभिन्न स्वयं सेवी संस्था, सामाजिक संगठनों के माध्यम से जागरूकता के कई कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रम में मेवाड़वासी साक्षी बनेंगे। पहलेे दि‍न सोमवार को सेंट्रल जेेेल मेें आई चैैकअप व अन्‍य आयोजन हुए।
ये होंगे महोत्सव में कार्यक्रम

– आई चैकअप कैंप – 8 दिसंबर को स्थान- सेंट्रल जेल, समय. सुबह 10 बजे-

ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता – 9 दिसंबर को, इसमें पत्रिका मेवाड़ महोत्सव की थीम पर रंगोली बनाकर वॉट्सएप नंबर 8769047345 पर भेज सकते हैं या फिर मेल mewarmahotsav@gmail.com पर भेज सकते हैं।
बेस्ट फोटोग्राफ ऑफ उदयपुर – इस प्रतियोगिता के तहत उदयपुर के 10 दिसम्बर की सुबह 8 से शाम 6 बजे तक क्लिक किए गए फोटो भेजें। फोटो 11 दिसम्बर तक मेल mewarmahotsav@gmail.com पर या वॉट्सएप नंबर 9829243904 पर भी भेज सकते हैं।
– फैंसी ड्रेस व दुर्गा बनो प्रतियोगिता- 11 दिसंबर को- इसके तहत बच्चों की फैंसी ड्रेस में फोटो भेजनी होगी। वही, दुर्गा बनो प्रतियोगिता में बेटियों को दुर्गा का रूप धारण करा हमें फोटो व वीडियो भेज सकते हैं। एक मिनट के वीडियो में प्रेरक संदेश बालिका दे सकती है। फोटो व वीडियो 9829118586 पर वॉट्सएप करें या मेल mewarmahotsav@gmail.com करे
– 1 मिनट डांस ऑनलाइन 11 दिसंबर को- इसके तहत 1 मिनट का डांस वीडियो रिकॉर्ड कर 9829118586 पर वॉट्सएप करें या mewarmahotsav@gmail.com पर मेल करें।

– काढ़ा वितरण कार्यक्रम- 12 दिसंबर को,स्थान शास्त्री सर्कल,आरके सर्कल, फतहसागर की पाल, नीमच माता कच्ची बस्ती,बापूबाजार.सूरजपोल गेट, समय – शाम 4 से 6 बजे
– ऑनलाइन ड्राइंग कॉम्पिटिशन- 12 दिसंबर को. इसके तहत पत्रिका मेवाड़ महोत्सव की थीम पर ड्राइंग बनाकर 9829118586 पर वॉट्सएप करें या mewarmahotsav@gmail.com पर मेल करें।

– तुलसी पौधे वितरण- 13 दिसम्बर को, स्थान फतहसागर, सुखाडिय़ा सर्कल, आरके सर्कल, गोवर्धन विलास स्वर्ण जयंती पार्क।
विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार

मेवाड़ महोत्सव के तहत दुर्गा बनो प्रतियोगिता व रंगोली, ड्राइंग कॉम्पिटिशन में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

Home / Udaipur / पत्रिका मेवाड़ महोत्‍सव : उदयपुर की सेंट्रल जेल में आई चैकअप कैंप के देेेेेख‍िए नजारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो