scriptयंगस्टर्स को चढ़ा बुढ़ापे का बुखार, सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे ओल्ड एज लुक | face app: old Age filter apps got viral | Patrika News

यंगस्टर्स को चढ़ा बुढ़ापे का बुखार, सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे ओल्ड एज लुक

locationउदयपुरPublished: Jul 23, 2019 04:40:13 pm

Submitted by:

madhulika singh

लेकसिटी के यंगस्टर्स में ओल्ड एज लुक (Old Age Look) देखने का बढ़ रहा है क्रेज

old age look

रमेश हत्याकांड में आया नया मोड़, उठी सीबीआई जांच की मांग, शिवसेना ने उदयपुर बंद की दी चेतावनी

मधुलिकासिंह चौहान/उदयपुर. बुढ़ापे में हम कैसे दिखेंगे, सिर पर और चेहरे पर झुर्रियों की अनगिनत रेखाएं होंगी तो मुंह से दांत गायब होंगे, सिर से बाल उड़ चुके होंगे तो हड्डियां चरमरा रही होंगी, सीधे चल पाएंगे या फिर किसी का सहारा लेना होगा, ऐसी ही कई सारी बातें इन दिनों यंगस्टर्स के दिमाग में घूम रही हैं। वैसे, बुढ़ापे का डर तो सबको सताता है लेकिन फे स एप ने यंगस्टर्स के मन में ना केवल क्रेज पैदा किया है बल्कि उनके मन में हमेशा यंग दिखने की चाहत भी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर फेस एप का फीवर लोगों के सिर चढक़र बोल रहा है। इससे सेलिब्रिटीज भी नहीं बच पाए हैं, उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना ओल्ड एज लुक फैंस के साथ शेयर किया है। वहीं, शहर के युवाओं की बात करें तो वे भी इस तरह के एप्स पर अपना बुढ़ापा देख कर उत्साहित हैं। फेसएप पर यंगस्टर्स अपने बुढ़ापे के लुक को ट्राइ कर रहे हैं। कोई अपने लुक देखकर डर जाता है तो कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाता। फिर भी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर अपने बुढ़ापे की फोटो पोस्ट करने वालों में स्थानीय युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इसके बाद उन्हें दिलचस्प कमेंट्स भी मिल रहे हैं। दरअसल, ये एप आपकी फोटो को एडिट करके आप 30 या 40 साल बाद कैसे दिखेंगे, यह बताता है। एक ओर इस एप का इस्तेमाल खेल-खेल में किया जा रहा है तो दूसरी ओर इससे डेटा लीक होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। लेकिन, इसके बावजूद इसका इस्तेमाल कम नहीं हुआ है। इसे अब तक 100 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
face app
 

लेकसिटी के यंगस्टर्स को देखिए ओल्ड लुक में
एक नया एक्सपीरियंस
खुद को बुढ़ापे के लुक में देखना एक नया एक्सपीरियंस है। मैं बहुत एक्साइटेड थी कि मैं बूढ़ी होंगी तो कैसी लगूंगी, इसलिए मैंने भी अपना लुक ट्राय किया।
आशा जैन
आज जैसा लुक चाहता हूं
मुझे खुद को फिट रखने का शौक है। लेकिन जब फे स एप के बारे में सुना तो सोचा देखता हूं कि मेरा लुक कैसा लगेगा। मैं जैसा अभी हूं, वैसा ही बुढ़ापे में भी लगना चाहता हूं।

शेयर किया फोटो
बुढ़ापा कैसा होगा, ये सभी जानना चाहते हैं, मैंने भी सोशल मीडिया
पर जब मैंने अपने बुढ़ापे का फोटो शेयर किया तो कई सारे कमेंट्स मिले जो मजेदार लगे।
महेश पालीवाल

बुढ़ापे में भी जवान दिखूं
अगर हम अपने आप को पहले ही बुढ़ापे में देख लेते हैं तो हम अभी से उसके लिए प्रिपेयर होने के लिए तैयारी करते हैं। जैसे अनिल कपूर इतने सालों बाद भी फॉरएवर यंग लगते हैं।
सोहेल खान पठान
शॉक्ड हो गया देखकर
मुझे फ्यूचर में जाने का शौक है, ऐसे तो जा नहीं सकते। इसलिए एप के जरिये अगर फ्यूचर लुक देखने को मिल रहा है तो उसमें बुराई क्या है। मैं भी अपना लुक देखकर एकबारगी शॉक्ड हो गया।
चेतन शर्मा
face app
ये है फेस एप
फेस एप एक फोटो एडिटर एप है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स फन के लिए एआई की मदद से बुढ़ापे की फोटो बनाते हैं। हालांकि इस एप में बाल, दाढ़ी और स्माइल का भी फीचर है, लेकिन लोग सबसे ज्यादा ओल्ड एज फीचर का ही इस्तेमाल करते हैं। इसी एक फीचर की वजह से ही यह एप काफी लोकप्रिय हो रहे है।
फेस एप चैलेंज
सोशल मीडिया में फेस एप चैलेंजचल पड़ा है। इसमें आम लोगों के साथ-साथ इस चैलेंज में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस चैलेंज में लोग वह जब 60 या 80 वर्ष के हो जाएंगे तो वह कैसे दिखेंगे, ये देखा जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर कॉन्शियस रहते हैं। मगर, इस चैलेंज में वे भी हिस्सा ले रहे हैं। वे अपनी तस्वीरों को अपने सोशल अकाउंट में शेयर कर रहे हैं। हाल ही वल्र्ड कप में टीम इंडिया के टीम मेम्बर्स का बुढ़ापे का लुक पॉपुलर हुआ था जिसमें विराट कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो