script

खिलौना बैंक से खिले नौनिहालों के चेहरे

locationउदयपुरPublished: Jul 16, 2019 07:05:22 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

खेल-खेल में बच्चे समझेंगे अब शिक्षा की सच्चाई

udaipur

खिलौना बैंक से खिले नौनिहालों के चेहरे

उदयपुर/ मेनार. मुंबई में व्यवसायी व चित्तौडग़ढ़ के भादसोड़ा निवासी भामाशाह महेंद्र मेहता की पहल पर भींडर ब्लॉक के भोपाखेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खिलौना बैंक की शुरुआत हुई। जरूरतमंद एवं पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोडऩे के लिए टॉय बैंक आदर्श बनेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत सरपंच, प्रधानचार्य कुंज बिहारी, वरिष्ठ शिक्षक गोपीलाल मेहता, मोहन लाल रागोत, तुलसी राम जावत , लता शर्मा , मंजू चौधरी की उपस्थिति में हुआ। गौरतलब है कि अंत्योदय टीम राजस्थान की ओर से उदयपुर जिले में अब तक 33 सरकारी स्कूलों में खिलौना बैंक स्थापित हो चुके हैं।
आकर्षण का केंद्र हैं बैंक
खिलौना बैंक में अल्फा न्यूमेरो बोर्ड, जम्बो इंडिया मैप, एवन प्ले ब्लॉक्स, मिसिंग लेटर, इलेक्ट्रोजुकेशनल, मैच द नंबर, फ्रॉग जायलो फोन, कलर टॉय बॉक्स, पाट्र्स ऑफ बॉडी गेम, द ग्रेट परफेक्शन गेम, फिक्स ब्लॉक्स, मैग्नेटिक स्लेट, टॉय बास्केटबॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इससे खेल-खेल में बच्चे पढ़ाई को लेकर उत्साह दिखाएंगे। इसके अलावा स्कूल स्तर पर प्रशासनिक अमले ने बैंक के सदुपयोग की कार्ययोजना बनाई है। इससे पहले मंथन के माध्यम से बच्चों को इससे जोडऩे पर सहमति दी।

ट्रेंडिंग वीडियो