scriptदेर रात बड़ी कार्रवाई, अमेरिकियों से करोड़ों रूपए ठगने वाला फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, पूर्वोत्तर के 24 युवा गिरफ्तार | Fake call center caught, Cheat from Americans, 24 arrested in udaipur | Patrika News

देर रात बड़ी कार्रवाई, अमेरिकियों से करोड़ों रूपए ठगने वाला फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, पूर्वोत्तर के 24 युवा गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Apr 15, 2019 09:23:28 am

Submitted by:

abdul bari

10th पास का कमाल, कॉम्पलेक्स में खोल रखा था सेंटर। लेपटॉप, मोबाइल व कम्प्यूटर जब्त, संचालक फरार

Fake call center

देर रात बड़ी कार्रवाई, अमेरिकियों से करोड़ों रूपए ठगने वाला फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, पूर्वोत्तर के 24 युवा गिरफ्तार

उदयपुर.
बीएन कॉलेज के सामने स्थित सेंटर प्वाइंट कॉम्पलेक्स के तीसरे माले पर चले रहे फर्जी कॉल सेन्टर पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने रविवार देर रात छापा मारकर पूर्वोत्तर भारत के 24 युवाओं को गिरफ्तार किया। संचालक भनक लगने से भाग छूटे। पुलिस ने तीन संचालकों को नामजद किया है। पकड़े गए सभी युवा अमरीका के सामाजिक सुरक्षा प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी बनकर अमरीकियों से उनके सोश्यल सिक्यूरिटी कार्ड व टैक्स-पे कार्ड अपडेट करने के नाम पर कूपन खरीदवाने के बाद ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।
एसपी कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि सभी युवा 15 से 20 हजार के वेतन में 1 से 6 माह से यहां काम कर रहे थे। सभी की उम्र महज 18 से 22 साल है। ये 8 से 10वीं कक्षा तक पढ़े-लिखे हैं। संचालक इन्हें अंग्रेजी भाषा की स्क्रीप्ट तैयार कर अमरीकियों को फंसा कर प्रतिदिन डॉलर में कमाई कर रहा था। भारतीय मुद्रा के अनुसार अनुमानत: प्रतिदिन करीब तीन से पांच लाख रुपए कमाई हो रही थी।
शाम सात से तडक़े 5 बजे तक काम
शहर के बीचोंबीच 6 माह से चल रहे इस कॉल सेन्टर में सभी के निक नेम थे जो शाम 7 से तडक़े 5 बजे तक काम कर रहे थे। सभी का खाना-पीना व नाश्ता उनके टेबल पर ही पहुंच रहा था। कॉल सेन्टर के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रशिक्षु RPS नूर मोहम्मद, एएसआई अर्जुनसिंह, head constable राजेश मेहता, मुकेश शर्मा, वसरानाम मय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। छापे की कार्रवाई के दौरान सभी युवा अति व्यस्त मिले जो पुलिस के पहुंचने पर भी भागे नहीं। पूछताछ में उन्होंने छह माह के अंतराल में अलग- अलग समय यहां आना बताया। पुलिस ने मौके से काफी मात्रा में कम्प्यूटर, लेपटॉप व मोबाइल जब्त कर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया। देर रात को सभी आरोपियों व जब्त सामान को ट्रकों में भरकर थाने लाने की तैयारी की जा रही थी।
Read Latest Rajasthan News in Hindi on Patrika. Also know about Rajasthan Lok Sabha Election Results 2019 News. Jaipur News और साथ ही दूसरे शहरों से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो