scriptउदयपुर पुल‍िस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी पकड़ा.. दो आरोपी गिरफ्तार | Fake Ghee Seized By Udaipur Police | Patrika News

उदयपुर पुल‍िस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी पकड़ा.. दो आरोपी गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Nov 10, 2018 06:18:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

fake ghee

उदयपुर पुल‍िस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी पकड़ा.. दो आरोपी गिरफ्तार

मो. इलियास/उदयपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी पकड़ा। दो आरोपी निर्मित नकली घी को कार में डालकर ग्रामीण क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे! एसेंस व वनस्पति घी में मिलावट कर घी को नोवा कंपनी का बताकर आरोपी इन्हें बेच रहे थे !पुलिस ने 28 डिब्बे बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफतार किया। इस संबंध मेें पूछताछ जारी है।
थानाधिकारी डॉक्टर हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया क‍ि एसआई गणपत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली की नेशनल हाईवे 76 पर एक अल्टो कार पड़ी हुई है, जिसमें 2 व्यक्ति बैठे हुए हैैं। अंदर नकली घी के डिब्बे भरे हुए हैंं। सूचना पर उप निरीक्षक गणपत सिंह मय टीम नेशनल हाईवे 76 पर पहुंचे, जहां एक अल्टो कार नंबर आर.जे. 27 सी.ए. 2646 पड़ी हुई मिली जिसमें 2 व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनको नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम पंकज पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी छोटी ब्रह्मपुरी थाना सूरजपोल हाल वैशाली नगर व दूसरे ने अपना नाम शिवम पुत्र भेरूलाल नैणवा नि.तेल बाजार धानमंडी होना बताया। उक्त कार की तलाशी ली, तो उक्त कार में बिना किसी लेबल के 13 डिब्बे घी के भरे हुए मिले,उक्त डिब्बों में भरे घी के बारे में पूछा तो कोई कागजात नहीं होना बताया, उक्त दोनो से उक्त घी के बारे मे पुछताछ की तो पता चला कि इन्होंने शिव शक्ति फूड कंपनी के नाम ढीकली वाडा मे फैक्ट्री खोल रखी है, जिसमें जाकर तलाशी ली तो उसके अंदर 28 टीन वनस्पति घी व 28 टीन रिफाइंड तेल के डिब्बे भरे हुवे मिले, तथा वहां कुछ मशीनें लगी हुई थी ,तथा केमिकल के डिब्बे मिले, पूछताछ पर बताया कि उक्त वनस्पति घी व रिफाइंड तेल व उसमें केमिकल का मिश्रण कर घी का निर्माण करते हैं ,जिस पर मौके से ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज को सूचना दी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे। उक्त डिब्बों से सैंपल लिए तथा घी को नकली होना बताया जिस पर हर दोनों को धारा 420, 272 ,120 बी आईपीसी के आरोप मे गिरफ्तार कर थाने पर लाए तथा प्रकरण दर्ज कराया। अभियुक्तों ने अब तक उक्त नकली घी को कहां-कहां बेच दिया तथा कब से घी बना रहे थे। इस संंबंध मेंं पूूछताछ की जा रही है । अब तक की पूूछताछ मेंं सामने आया है, कि उक्त निर्मित घी आने वाले त्योहार मंंशापूूर्ण महादेव पर अभियुक्त मार्केट मेंं सप्लाई करने वाले थे, जिससे लोगोंं के स्वास्थ्य पर भारी प्रभाव पड़़ा़। उक्त घी को ये लोग पूूर्व मे गरीब वर्ग के लोगोंं को 180 रूपये प्रति किलो के हिसाब से नोवा कम्पनी का बताकर बाजार मेंं बेच रहे थे। घी को बनाने के लिए वनस्पति घी तेल व ऐसेन्स नाम का केमिकल मिलाकर बनाते जिसमेंं एक बार देखने व सूूंघने पर घी जैसी ही खुशबूू आती है।

कार्यवाही करने वाली टीम- डा.हनवन्त सिह राजपुरोहित थानाधिकारी के नेतृत्व मेंं उपनिरीक्षक गणपत सिंह, हैड.कानि.लच्छीराम,कानि .राजेंद्र सिह,नरेश कुमार।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो