उदयपुर

एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ठगी का खेल, पहले पैसे जमा कराओ और फिर नौकरी पाओ

उदयपुर, जयपुर, जोधपुर एयरपोर्ट पर नौकरी के लुभावने विज्ञापन से लूट रहे लोगों को,

उदयपुरMar 26, 2021 / 04:17 pm

madhulika singh

केस 1 – संजय ने एयरपोर्ट पर नौकरी का विज्ञापन देख कर दिए गए नंबर पर बात की तो फोन उठाने वाली महिला ने खुद को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नई दिल्ली की कर्मचारी बताते हुए पहले पैसे जमा कराने के लिए अकाउंट नंबर दिए। अकाउंट में पैसा जमा कराने पर ही नौकरी का लेटर देने की बात कही।
केस 2 – दीपक ने एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए संबंधित नंबर पर कॉल कर पहले डेढ़ हजार रुपए भरे तो उसके बाद उसे और 5 हजार रुपए अकाउंट में डालने को कहा गया ताकि उसे नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर भेजा जा सके। लेकिन, 5 हजार रुपए भरने के बाद भी जब लेटर नहीं आया तो दीपक ने उसी नंबर पर कॉल किया तो वो नंबर अस्थायी रूप से सेवा में नहीं होना बताया गया।
उदयपुर. ‘उदयपुर समेत जयपुर, जोधपुर, बीकानेर एयरपोर्ट पर सुपरवाइजर, ड्राइवर, हैल्पर, लोडर के पदों के लिए लडक़े-लड़कियों की आवश्यकता है, वेतन 42 हजार से लेकर 76 हजार रुपए तक, इसमें रहना, खाना, फंड, बोनस, इंश्योरेंस आदि बहुत कुछ होगा।’ ऐसे लुभावने विज्ञापन और वेतन को देखकर भला कौन नौकरी पाने की चाहत नहीं करेगा लेकिन आपको बता दें कि ये विज्ञापन महज धोखाधड़ी का खेल है। दरअसल, इन विज्ञापनों के चक्कर में आकर उदयपुर में ही कई लोग अब तक अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं। उन्हें ना तो नौकरी मिली और जो पैसा था वो भी नौकरी के चक्कर में लुटा दिया गया।
दिल्ली से चल रहा खेल
इन दिनों राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी के नाम पर ठगने का खेल चल रहा है। बेरोजगार युवा ऐसे लुभावने विज्ञापनों के चक्कर में आ जाते हैं और नौकरी पाने के खातिर ऐसे ठगों के चंगुल में फंस जाते हैं। नौकरी पाने के चक्कर में उदयपुर के कई युवकों ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। फोन उठाने वाली महिला अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट का कर्मचारी बता रही है। साथ ही नौकरी के लिए प्रत्येक व्यक्ति से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1500 रुपए जमा कराया जा रहा है। पैसा जमा होने के बाद डाक से ज्वाइनिंग लेटर भेजे जाने की बात कही जा रही है।
एएआई कर चुका है जागरूक

विज्ञापन के संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों से जब पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी तरह की भर्तियों की बात को नकार दिया। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी लोगों को इस संबंध में जागरूक कर चुका है कि अगर एयरपोर्ट के नाम पर कोई नौकरी देने की बात कहे तो सावधान रहें। एएआई ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जागरूकता के लिए पोस्ट भी शेयर की है।

ऐसे रहें सावधान –

– नौकरी का ऑफर देखकर किसी को भी पैसे ना दें। पैसे मांगने वालेे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर सकता है, ये बात हमेशा ध्यान में रखें ताकि आपकी या आपके घरवालों की मेहनत की कमाई कोई ना लूट पाए।
– एयरपोर्ट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर पहले तथ्य जांच लें। भर्तियों के संबंध में वेबसाइट पर जानकारी है अथवा नहीं।
– कोई भी नौकरी बिना इंटरव्यू के नहीं दी जाती।

– नौकरीप्रदाता कंपनी या पैसे मांगने वाले शख्स के मेल आईडी को भी जांच लें।

सत्यता जांचने की जरुरत

नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवा सबसे जल्दी झांसे में आते हैं। झांसेबाज उन्हें आसानी से शिकार बना लेते हैं। चीजों को तकनीकी रूप से सीखना-समझना चाहिए। बिना तहकीकात किए किसी के भी झांसे में नहीं आना चाहिए। चारों ओर से सत्यता जांचने की जरुरत है। किसी वेकेंसी के बारे में भी जानकारी के लिए संबंधित एजेंसी के सीधे संपर्क में आना चाहिए। किसी तरह के दलालों के चंगुल में फंसकर पैसा, समय और भविष्य खराब करने से बचना चाहिए।
सत्यवीरसिंह, आईजी, उदयपुर रेंज

Home / Udaipur / एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ठगी का खेल, पहले पैसे जमा कराओ और फिर नौकरी पाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.