उदयपुर

मौत के बाद भी नसीब नहीं मिट्टी, गांव का हर व्यक्ति मांग रहा मौताणा के एक लाख रुपए

सात वर्ष से भटक रहे परिवार के 52 सदस्य
एक सदस्य की मौत होने पर गांव में नहीं घुसने दे रहे शव कलक्टर की दखल पर पुलिस पहुंची गांव, वार्ता जारी एक युवक की हत्या के बाद हुआ था विवाद

उदयपुरApr 25, 2019 / 10:50 am

Mohammed illiyas

मोहम्मद इलियास/उदयपुर . मौताणे (moutana pratha) के सात वर्ष पुराने एक विवाद के चलते एक वृद्ध को मौत के बाद भी गांव की मिट्टी नसीब नहीं हो पाई। पिछले 15 घंटे से उसका शव मुर्दाघर में रखा पड़ा है। पुलिस ने दाह संस्कार के लिए एक बार गांव में जाकर भी बात की तो वे समझौते के रूप में मौताणे की मांग पर अब भी अड़े रहे। जिला कलक्टर की दखल पर पुलिस के आला अधिकारी फिर से गांव पहुंचे हैं, जहां अभी वार्ता जारी है।
मामला गोवद्र्धनविलास थाने के खजूरी फला केगरा गांव का है। 22 दिसम्बर 2012 गांव के पूंजा पुत्र अम्बावा मीणा ने मामूली झगड़ा होने पर अपने दोस्त बाबूलाल पुत्र सवजी मीणा की पत्थरों से वारकर हत्या कर दी थी।
मामले में आरोपी पूंजा को जिला सेशन न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई दी, लेकिन इस घटनाक्रम के बाद मृतक बाबूलाल के परिवार व ग्रामीणों ने आरोपी पक्ष के मकानों पर चढ़ोतरा कर दिया। जान बचाने के लिए परिवार के 52 सदस्य गांव छोडक़र भाग गए, जिन्हें अब तक आरोपियों ने गांव में घुसने नहीं दिया। मंगलवार को परिवार के एक सदस्य देवीलाल पुत्र अम्बावा पारगी की मौत हो गई। दाह संस्कार के लिए वे शव को गांव में नहीं ले जा रहे हैं।
 

प्रति व्यक्ति चाहिए एक लाख
हत्याकांड के बाद से आरोपी पक्ष के सभी लोग अपने गांव में फिर कदम नहीं रख पाए। पूर्व में समझौते के प्रयास विफल हुए। वार्ता में मृतक पक्ष ने मौताणा स्वरूप पहले 70 लाख रुपए की मांग की। बाद में वे 35 लाख रुपए पर रजामंद हुए। इतनी बढ़ी राशि नहीं चुका पाने से पीडि़त परिवार के सदस्य कोई गांव में नहीं पहुंच पाया। अब वे समझौते के लिए लगातार समय देते हुए प्रति व्यक्ति एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पिछले एक माह से समझौते के प्रयास के चलते देवीलाल काफी तनाव में था। दो दिन पूर्व उसकी हालत बिगडऩे पर उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
 

गांव में पुलिस ने सरपंच व ग्रामीणों से वार्ता की है। अभी कुछ विरोध कर रहे, उन्हें समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। – प्रेम धणदे, उपाधीक्षक गिर्वा

 

पत्थर से वारकर की थी हत्या
परिजनों ने बताया कि 22 दिसम्बर 2012 को बाबूलाल व पूंजा मरवड़ के जंगल में बांस लाना गए थे। शाम को बाबूलाल घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने पूंजा से पूछताछ की। पूंजा ने गुमराह करते हुए बताया कि वह बांस बेचकर अहमदाबाद मजदूरी के लिए चला गया। शक होने पर मां ने फिर पूंजा से पूछा तो उसने दोनों के बीच झगड़ा होना बताते हुए कहा कि बाबूलाल जूनापानी के नाले में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो वह बेहोशी हालत में था, उसके सिर पर चोट का निशान था। परिजन उसे उठाकर एमबी चिकित्सालय ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। गोवद्र्धनविलास थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। दो वर्ष के बाद जिला न्यायालय से उसे आजीवन कारावास की सजा हो गई लेकिन परिवार आज तक गांव में नहीं
घुस पाया।

Home / Udaipur / मौत के बाद भी नसीब नहीं मिट्टी, गांव का हर व्यक्ति मांग रहा मौताणा के एक लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.