scriptपरिवार नियोजन : उदयपुर अधिकतर बिन्दुओं में पिछड़ा | Family Planning: Udaipur Back In Most Points | Patrika News

परिवार नियोजन : उदयपुर अधिकतर बिन्दुओं में पिछड़ा

locationउदयपुरPublished: Jul 02, 2019 11:56:51 am

Submitted by:

Bhuvnesh

– कई मामलों में 20 से नीचे रैंक

कई मामलों में 20 से नीचे रैंक

कई मामलों में 20 से नीचे रैंक

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. परिवार नियोजन में जिले की स्थिति बेहद चिंतनीय है। गत वर्ष की तुलना में इस बार हमारी रैंक कुछ सुधरी है, लेकिन अधिकतर बिन्दुओं में हम पिछड़ते रहे हैं जिनमें हमारी रैंक 20 से नीचे है। परिवार नियोजन के साधनों में हम अन्य जिलों से बेहद पीछे रहे हैं। इसमें सीसी यूजर्स, पीपीआईयूसीडी में हमारी स्थिति ठीक रही है।
—-
नसबंदी

मार्च 19 में नसबंदी में 63.56 प्रतिशत रही, जो मार्च 18 की तुलना में – 0.13 प्रतिशत कम रही यानी इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में पीछे रहे। मार्च 18 में 11144 नसबंदी हुई थी।
वर्ष 2019
17510 लक्ष्य
11129 उपलब्धि

—–

गर्भनिरोधक गोलियां
गर्भनिरोधक गोलियां इस्तेमाल में मार्च 19 में 68.76 प्रतिशत रहे जो मार्च 18 की तुलना में – 21.98 प्रतिशत पीछे रहे। मार्च 18 में 24977 था। इसमें प्रदेश में हम 25 वीं रैंक पर रहे।
वर्ष 2019

लक्ष्य- 28341
उपलब्धि- 19486

—–
सीसी यूजर्स

मार्च 19 में 78.76 प्रतिशत रहा, जो मार्च 18 की तुलना में बेहतर रहा। मार्च 18 में 25718 था, इससे इस बार 1.63 अधिक रहा। इसमें हम 21 वें पायदान पर हैं।
वर्ष 2019
लक्ष्य-33266

उपलब्धि- 26199
——–

पीपीआईयूसीडी
पीपीआईयूसीडी में मार्च 19 में 75.84 प्रतिशत रहे, जो वर्ष 18 की तुलना में 16.14 प्रतिशत अधिक रहा। मार्च 18 में ये 10888 रहा। इसमें हम प्रदेश में 27वें पायदान पर रहे।
वर्ष 19

लक्ष्य- 55578
उपलब्धि – 12645

—–
आइयूडी इंसरशन

आइयूडी इंसरशन में मार्च 19 में 94.20 प्रतिशत रहे, जो वर्ष 18 की तुलना में 12.99 प्रतिशत अधिक रहा। मार्च 18 में 22737 रहा। इसमें हम 21वें पायदान पर रहे।
वर्ष 2019
लक्ष्य- 22275

उपलब्धि- 25690
—–

एनएसी रजिस्ट्रेशन
एनएसी रजिस्ट्रेशन में हम 91.42 प्रतिशत रहे, जबकि वर्ष 2018 की तुलना में हम -32.08 पीछे रहे। मार्च 18 में 133890 थे। इसमें हमारी रैंक 17वीं बनी।
वर्ष 2019
लक्ष्य- 99475

उपलब्धि- 90944

—–
प्रदेश में हम अंतरा मामले में बढ़े है और पीपीआईयूसीडी भी बढ़ी है, हालांकि हमारा प्रयास है कि हम और बेहतर स्थिति में आ सके। जिन हिस्सों में हम कम हैं, उसे ठीक करने की ओर बढ़ रहे हैं।
डॉ रागिनी अग्रवाल, अतिरिक्त सीएमएचओ (परिवार कल्याण)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो