उदयपुर

राजफेड के खरीद केन्द्रों पर पसरी है वीरानी, किसान नहीं ले रहे बेचान में रूचि

एफसीआई नहीं खरीद रहा है भीगा गेहूं, किसानों की समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचान में अरुचिराजफेड ने सवा करोड़ तो एफसीआई ने साढ़े 18 करोड़ का गेहूं खरीदासंभाग में मात्र 290 किसानों ने ही करवाया रजिस्ट्रेशन

उदयपुरApr 27, 2019 / 11:54 am

manvendra singh

मानवेन्द्र सिंह राठौड़/उदयपुर . बाजार व सरकारी खरीद केन्द्रों पर गेंहू खरीद दर में कोई विशेष फर्क नहीं होने से किसान सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं जिससे राजफेड के खरीद केन्द्रों पर विरानी पसरी है। संभाग में अब तक मात्र 290 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है और करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए के गेहूं की ही खरीद हो पाई है।
एफसीआई 18 करोड़ 53 लाख 49 हजार 640 रुपए के गेहूं की खरीद कर चुका है। इधर, पिछले दिनों बारिश के कारण भीगे गेहूं को एफसीआई नहीं खरीद रहा है। उसे केन्द्र और राज्य सरकार के नए आदेश का इंतजार है कि भीगे गेंहू कैसे और किस कीमत पर खरीदा जाए।

किसान अपनी फसल सरकारी खरीद केन्द्रों के बजाय बाजार में बेचना अधिक मुफीद समझ रहे हैं। इसमें कीमत भी अधिक मिल रही है। साथ ही किसानों को खरीद केन्द्रों पर कई प्रकार की पेंचिदगियों से भी दो-चार नहीं होना पड़ रहा है। राजफेड ने संभाग में अब तक गेंहू की 6540.50 क्विंटल, सरसों की 16,625.50 क्वि. और चने की 7365 क्विंटल की खरीद की है। राजफेड के सहायक प्रबंधक विष्णुनारायण सिंह राठौड़ ने बताया कि गेंहू खरीद के लिए बांसवाड़ा में अब तक 86 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा उदयपुर में 29, चित्तौडगढ़़ में 96, डूंगरपुर में 42 एवं प्रतापगढ़ में 36 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

उदयपुर में चने के लिए 242 व सरसों के लिए 202, चित्तौडगढ़़ में चने के लिए 5,248 एवं सरसों के लिए 4 हजार, प्रतापगढ़ में चने के लिए 1436 व सरसों के लिए 1220 एवं राजसमंद में चने के लिए 90 व सरसों के लिए 12 किसानों ने पंजीयन करवाया है। राठौड़ ने बताया कि किसानों को चने की खरीद का 4 करोड़ 42 लाख एवं सरसों का 7 करोड़ 75 लाख का भुगतान कर दिया गया है। एफसीआई ने की राजफेड से अधिक खरीदएफसीआई के प्रबंधक सम्पतलाल जाट ने बताया कि संभाग में कुल 29 केन्द्रों पर गेहूं की खरीद की गई है।
उदयपुर में 409, राजसमंद में 1,178.50, बांसवाड़ा में 77 हजार 783.50, प्रतापगढ़ में 3222.50 एवं डूंगरपुर में 7 हजार 526.50 क्विंटल खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि किसानों को 18 करोड़ 53 लाख 49 हजार 640 में से 15 करोड़ 18 लाख 2 हजार 760 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। अभी बारिश से भीगे गेहूं नहीं खरीदे जा रहे हैं क्योंकि इनकी चमक फीकी पड़ गई है और गुणवत्ता भी कम हो गई है। जाट ने बताया कि चित्तौडगढ़़, उदयपुर और राजसमंद में भीगे गेहूं की खरीद नहीं की जा रही है।
कहां कितने केन्द्र
राजफेड ने संभाग में गेहूं के 16 केन्द्र, सरसों व चने के 12-12 खरीद केन्द्र स्थापित कर रखे हैं जबकि एफसीआई ने 29 केन्द्र खोल रखे हैं। इनमें चित्तौडगढ़़ में 17, बांसवाड़ा में 6, राजसमंद में 3 एवं डंूगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर में 1-1 केन्द्र खोले गए हैं। गेंहू का समर्थन मूल्य 1840 रुपए तय कर रखा है जबकि चने का 4620 और सरसों का 4220 रुपए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.