फास्ट टैग नहीं और नगद भुगतान तो टोल राशि के बराबर पैनेल्टी देनी होगी
टोल प्लाजा पर एक जनवरी से फास्टेग सुविधा अनिवार्य

उदयपुर. एक जनवरी से टोल प्लाजा पर फास्टेग अनिवार्य करने को लेकर नेशनल हाइवे ने उदयपुर जिले से गुजरने वाले टोल प्लाजा पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे है। इसमें केवल फास्टेग द्वारा ही कलेक्शन का मॉकड्रील भी किया जा रहा है जिसमें 15 मिनट तक नकदी बंद कर सिर्फ फास्टेग का ही उपयोग किया गया।
राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना कार्यान्वयन इकाइ उदयपुर के परियोजना निदेशक लोकेश सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इकाइ के अन्र्तगत आने वाले 6 टोल प्लाजाओ पर विभिन्न बैंको, पेटीएम एवं दुरसंचार कम्पनी एयरटेल द्वारा सेल पाईट संचालित किये जा चुके है तथा राजमार्गो पर स्थित पेट्रोल पम्पो पर भी सेल पाईट स्थापित किए गए है। उन्होंने बताया कि नगद भुगतान करने पर वाहन चालक को टोल राशि के बराबर पेनेल्टी देनी होगी।
फास्टेग को लेकर ये खास बातें
- टोल छुट प्राप्त वाहनों के फास्टेग प्राप्त करने के लिए वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- टोल प्लाजा पर लेन प्रवेश के दौरान वाहन कि गति 10 से 15 किमी. प्रतिघंटा रखना होगा।
- टोल प्लाजा पर पूर्व में बनाये गये स्पीड ब्रेकर को हटवाए गए।
- स्वचालित बुम बेरियर लगे रहेंगे जो की फास्टेग से टोल कलेक्शन के उपरान्त ही उठेगा।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे मेवाड़ की धरा पर
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज