scriptप्रतिभावान सम्मान समारोह : प्रतिभाएं हुई सम्मानित, युवाओं ने दिया परिचय | Felicitation Ceremony At Udaipur | Patrika News

प्रतिभावान सम्मान समारोह : प्रतिभाएं हुई सम्मानित, युवाओं ने दिया परिचय

locationउदयपुरPublished: Dec 24, 2018 01:42:14 pm

Submitted by:

Pankaj

www.patrika.com/rajasthan-news

parichay sammelan

तिभावान सम्मान समारोह : प्रतिभाएं हुई सम्मानित, युवाओं ने दिया परिचय

उदयपुर . चौधरी (मेवाड़ा) कलाल समाज सेवा संस्थान के प्रवक्ता दयालाल चौधरी ने बताया कि समाज अध्यक्ष लोकेश चौधरी की अध्यक्षता में एवं समाज संरक्षक माननीय मांगीलाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में मेवाड़ा कलाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को पिपली चौक समाज भवन में आयोजित हुआ। समाज की 25 प्रतिभाओं को जिन्होंने 10वीं/12वीं/स्नातक एवं स्नातकोत्तर परिक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 7 प्रतिभाओं को राजकीय सेवा में चयन होने पर सम्मानित किया गया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं मेें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले 10 खिलाडिय़ों एवं विभिन्न पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले 4 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। समाज के भामाशाह भंवर लाल चौधरी आयड़, दिनेश चौधरी फिला एवं दीपक चौधरी सुभाषनगर का भी सम्मान किया गया। विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य 35 युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया।
साथ ही समाज द्वारा 16 वे सामुहिक विवाह में विवाह करने वाली 13 वधुओं को राज्य सरकार से प्राप्त 150000 रुपए की एफ.डी का वितरण भी वधुओं को किया गया।
READ MORE : कल फूलों से महकेगी फतहसागर की पाल


बैठक को सम्बोधित करते हुए संरक्षक मांगीलाल चौधरी ने कहा कि समाज में प्रतिभावान सम्मान समारोह प्रतिवर्ष आयोजित होने चाहिए, जिससे समाज की प्रतिभाओं को समाज में पहचान मिल सके एवं उनका उत्साहवर्धन हो सके। समाज अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा कि समाज में प्रतिवर्ष परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर समाज की 23 तारीख से होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण भी समाज की कार्यकारिणी द्वारा किया गया। बैठक में समाज के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी देबारी, कोषाध्यक्ष मदनलाल चौधरी, संगठन मंत्री विकास चौधरी, ईकाइयों अध्यक्ष दिनेशचन्द्र चौधरी, डालचन्द्र चौधरी, रोडीलाल चौधरी, सुन्दरलाल चौधरी, अशोक चौधरी, रामसुख चौधरी, जसवन्त चौधरी, भंवरलाल चौधरी, रोशनलाल चौधरी, महिला सोसायटी अध्यक्षा आशा मालवीय, युवा अध्यक्ष हरीश चौधरी, आई.टी. सेल संयोजक शैलेन्द्र चौधरी एवं बडी संख्या में समाजबन्धु उपस्थित रहेे। प्रभारी हेमेन्द्र चौधरी ने मंच संचालन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो