महिला पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
उदयपुरPublished: Nov 19, 2022 07:42:03 am
- मौका पर्चा बनाने की एवज में मांगी थी राशि


महिला पटवारी पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को सवीना की महिला पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह राशि मौका पर्चा बनाने के लिए मांगी थी। एसीबी इंटेलिजेंस यूनिट प्रभारी डीएसपी दिनेश सुखवाल ने बताया कि एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में सवीना पटवार मंडल की पटवारी ऑर्बिट कॉम्पलेक्स निवासी अभिलाषा पत्नी धीरज भंडारी को गिरफ्तार किया गया। एसीबी को परिवादी लकड़वास निवासी दीपक लोहार ने शिकायत दी थी कि उसकी भूमि पर स्टे होने के बावजूद उसके मामा भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इस पर परिवादी ने कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पटवारी ने उसका काम नहीं किया, बल्कि पैसा देने का दबाव बनाती रही।