उदयपुरPublished: Sep 20, 2023 08:57:24 pm
Madhusudan Sharma
फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2023 नंदिता गुप्ता ने युवाओं को आह्वान किया कि जीवन के किसी भी लक्ष्य के मार्ग में चुनौतियां पग-पग पर खड़ी मिलेंगी लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए।
उदयपुर. फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2023 नंदिता गुप्ता ने युवाओं को आह्वान किया कि जीवन के किसी भी लक्ष्य के मार्ग में चुनौतियां पग-पग पर खड़ी मिलेंगी लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए। चाहे हम उसमें असफल ही क्यों न हो, बल्कि सच तो यह है कि असफलताओं से ही सीखने का अवसर मिलता है और एक दिन हम लक्ष्य को पाने में कामयाब हो ही जाते है। नंदिता बुधवार को यहां डेयरी एवं खाद्य महाविद्यालय सभागार में 5 दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मंझले उद्यम मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित 5 उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के लिए 50 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अधीन डेयरी एवं खाद्य महाविद्यालय, उदयपुर प्रदेश भर में 5 कार्यक्रम सीताफल उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर बुधवार को आरम्भ हुआ। कार्यक्रम में संभाग भर से चुनिंदा 30 प्रतिभागी भाग ले रहे है।