scriptवह कौओं के नोचे जाने एवं वाहनों के टायर के नीचे आने से पूरी तरह बिखर गया, पढ़े यह दर्दनाक कहानी | Fetal killing in salumber Udaipur | Patrika News

वह कौओं के नोचे जाने एवं वाहनों के टायर के नीचे आने से पूरी तरह बिखर गया, पढ़े यह दर्दनाक कहानी

locationउदयपुरPublished: Mar 31, 2019 01:25:38 pm

https://www.patrika.com/udaipur-news/

धरियावद. धरियावद- सलूम्बर मार्ग पर शनिवार दोपहर सडक़ पर अविकसित मानव भू्रण मिलने से सनसनी फैल गई। भ्रूण कौओं के नोचे जाने एवं वाहनों के टायर के नीचे आने से पूरी तरह बिखर गया। सूचना पर धरियावद पुलिस मौके पर पहुंची तथा भ्रूण को धरियावद चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सैम्पल एवं डीएनए लेने के बाद अंतिम संस्कार किया। सब इंस्पेक्टर भवानीसिंह के अनुसार सलूम्बर मार्ग पर संचालित एक दुकानदार बाबू खान ने इस संबंध में सूचना दी। इधर, चिकित्सकों के अनुसार अविकसित भ्रूण 4 से 5 माह का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
राष्ट्रीय सेमिनार में जुटे प्राकृतिक चिकित्सक
उदयपुर. इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि: योगोपचार विभाग अयोध्या के तत्वावधान में दो दिवसीय सेमिनार का शनिवार को विवि स्थित संत कबीर सभागार में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कुलपति मनोज दीक्षित, आइएनओ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी रेड्डी व संयुक्त सचिव डॉ. विनोद कश्यप ने शिरकत की। डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि मुख्य वक्ता डॉ. विमल कुमार मोदी थे। उदयपुर संभाग से राजेंद्रसिंह भाटी, देवेंद्रसिंह राव, कमलेंद्रसिंह, राकेश कुमार एवं अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो