FIFA World Cup 2022 : लेकसिटी में भी हैं रोनाल्डो और मैसी के फैंस, अपनी पसंदीदा टीम का बढ़ाएंगे हौसला
उदयपुरPublished: Nov 20, 2022 10:25:16 pm
FIFA World Cup 2022 Qatar में वर्ल्ड कप फुटबॉल का आगाज, उदयपुर में भी खुमार, होटलों में बड़ी स्क्रीन्स पर मैचेस दिखाने की तैयारी, अपने पसंदीदा स्टार्स की जर्सी पहन कर मैच देखेंगे फैंस, वर्ल्ड कप से जुड़ी चीजों की ऑनलाइन खरीद


FIFA World Cup 2022 मधुलिका सिंह/उदयपुर. क्रिस्टियानो रोनाल्डो हो या फिर लियोनल मैसी, नेमार हो या हैरी केन...,ये उन स्टार फुटबॉलर्स के नाम हैं, जो पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इनका जादू फिर सिर चढ़कर बोलने वाला है क्योंकि कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज रविवार से हो चुका है। भले ही भारत की टीम वर्ल्ड कप में ना हो, लेकिन अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाडिय़ों को देखने के लिए लोग बेकरार हैं। इनकी जर्सी से लेकर इनके शूज और कई और चीजों को इनके प्रशंसक लेना पसंद कर रहे हैं। उदयपुर की बात करें तो यहां भी खेलप्रेमियों में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। वर्ल्ड कप का एक भी मैच वे मिस नहीं करना चाहते हैं, वहीं, वर्ल्ड कप से जुड़ी हुई चीजें ऑनलाइन भी खूब पसंद की जा रही हैं। शहर के कई होटल्स में भी वर्ल्ड कप मैचेस का बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले पर्यटक व लोग इन मैचों का पूरा आनंद ले सकें।